अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सैक्टर- 17 की टीम ने 25-25 हजार के मोस्टवांटेड ईनामी दो बदमाश अकरम खान उर्फ़ भल्ला और असलम उर्फ़ चीनी को अरेस्ट किया हैं। अकरम खान उर्फ़ भल्ला और असलम उर्फ़ चीनी दोनो नूहं जिले के गाँव घासेड़ा के रहने वाले हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना डबुआ में पशु क्रूरता अधिनियम, अवैध हथियार का प्रयोग व गोंरक्षा दल के कर्मियों की हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज है। और दोनों आरोपितों को इसी मुकदमे में अरेस्ट किया गया हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बीते 8 दिसंबर – 2018 को थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार थाना डबुआ के क्षेत्र में आरोपित चीनी और भल्ला ने अपने 5 अन्य साथियों मुस्तकीम, शाहरुख, आबिद, बहरा और जब्बारी उर्फ जावेद के साथ मिलकर पाली एरिया से गायों को गाडी में भरकर ले जा रहे थे। गोरक्षक दल की टीम को इसकी खबर लग गई तो उन्होंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की परंतु गौ तस्करों ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जैसे तैसे गौ रक्षकों ने अपनी जान बचाई और गौ तस्करों की गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया। चलते -चलते रास्ते में गौ तस्करों की गाड़ी पंचर हो गई और अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने गौ रक्षकों के ऊपर फायर कर दिया परंतु गोली किसी को नहीं लगी।
गौ रक्षकों से डर कर आरोपित गाड़ी को छोड़कर भाग गए जिसमें से तीन गायों को सकुशल गाड़ी में से निकालकर सूरजकुंड रोड पर स्थित गोपाल गौशाला में छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों मुस्तकीम तथा जब्बारी उर्फ जावेद को वर्ष 2020 में अरेस्ट कर लिया था। बाकी आरोपित पुलिस से बचने के लिए दूसरे जिलों में फरारी काट रहे थे। गत 15 अगस्त 2021 को क्राइम ब्रांच सेक्टर- 17 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से अरेस्ट कर लिया।आरोपित मुस्तकीम, अकरम, शाहरुख और असलम चारों भाई हैं जिसमें से मुस्तकीम, अकरम और असलम को अरेस्ट किया जा चुका है। मामले में गहनता से जांच के लिए आरोपितों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपितों के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments