अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -सेक्टर -17 और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने आज थाना खेड़ीपुल के नजदीक इंद्रा काम्प्लेक्स में एक कांग्रेसी नेता घर में छापेमारी करके पचास ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने कांग्रेसी नेता बिजेंद्र मावी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसके घर से टाटा 407 सहित 50 सिलिंडर बरामद किए हैं। इनमें से 42 ऑक्सीजन सिलिंडर खाली थे और 8 सिलिंडर भरे हुए थे। पुलिस की माने तो अस्पताल में सप्लाई करने की आड़ में ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाज़ारी करता था।
इंस्पेक्टर संदीप मोर का कहना है कि उनकी टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि खेड़ीपुल थाने के नजदीक इंद्रा कॉम्पलेक्स में बिजेंद्र मावी रहता हैं। इस वक़्त उसके निवास पर छापेमारी की गई तो वहां से ऑक्सीजन सिलिंडरों का जखीरा पकड़ा जा सकता हैं। उनका कहना हैं कि इस सूचना को उन्होनें अपने आल्हा अधिकारियों से शेयर किया जहां से उन्हें कानून के दायरे में रह कर उसके घर में छापेमारी करने की परमिशन दिया गया। कानूनी कार्रवाई दुरुस्त हो, इस लिए उन्होनें सूचना ड्रग इंस्पेक्टर सदीप गहलान को दी गई। वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उनका कहना हैं कि उनकी संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से एक टाटा 407 गाडी में कुल 50 ऑक्सीजन सिलिंडर भरे हुए थे। जांच के दौरान पता चला कि बरामद किए गए 50 ऑक्सीजन सिलिंडरों में से 42 सिलिंडर खाली हैं और 8 सिलिंडर भरे हुए थे। उनका कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान आरोपित बिजेंद्र मावी से लाइसेंस व इससे जुड़े अन्य कागजात दिखाने को कहा, पर आरोपित बिजेंद्र मावी ने पुलिस को कोई कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में ये भी पता चला हैं की ये ऑक्सीजन सिलिंडर को पहले से कई कंपनियों में विभिन्न एजेंसियों से भरवा कर सप्लाई करता था। अब के समय में जो भरे ऑक्सीजन सिलिंडरों को अस्पताल में सप्लाई करता था। उसमें कई किलों ऑक्सीजन गैस चोरी से निकाल लेता था और उसे निर्धारित मूल्य से कई गुना रेटों पर बेच रहा था। आज आरोपित बिजेंद्र मावी को अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां उसे अगले 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। इस रिमांड कालाबाज़ारी से जुड़े चैन के बारे में पता किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments