अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :अपराध शाखा सैक्टर 30 ने पिछले दिनों दिन दहाड़े बेरहमी से की गई तिगांव में दूध का कारोबार करने वाले गांव भैंसरावली निवासी भीम के हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हत्या के आरोपी महज 21 साल का है,पुलिस की मानें तो थोड़ी सी उम्र में आरोपी ने कई तरह के जघन्य अपराध किए है अभी तक पुलिस की जानकारी के अनुसार अंकित नाम के इस आरोपी पर हत्या , लुट व जान से मरने की धमकी देने इत्यादि के मुकदमे दर्ज है।
निरीक्षक सतेंद्र रावल का कहना हैं कि पंवन उर्फ़ हरिया और अरुण जो कि मेरे दोस्त है और मेरे ही गाँव के रहने वाले है उसने बीते 27 सितम्बर -2017 को प्रात : प्रमोद उर्फ़ भीम जो कि उसी के गाँव भैंसरावली का रहने वाला था और वह दूध का कारोबार करता था की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिस पर मुकदमा न० 154 दिनांक 27.09.17 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 IPC 25-54-59 आर्म्ज एक्ट के तहत थाना तिगांव में दर्ज है। उनका कहना हैं कि इसके बाद इन तीनो ने तीन मूर्ति रोड नोएडा से एक मारुती बरेजा सफ़ेद रंग की कार पिस्तौल के नोंक पर लूट ली थी जिसका ड्राईवर डर के मारे वहा से गाडी को छोड़ कर भाग गया था जिस पर मुकदमा न० 417 दिनांक 10.10.17 धारा 392 IPC थाना इको टेक पार्ट III नोएडा में दर्ज है। उनका कहना हैं कि उसके बाद उन तीनो ने मिलकर राजस्थान भिवाड़ी से एक सुनार की दूकान से पिस्तौल की नोंक पर लुट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमे से करीब 5 लाख का सोना चांदी आरोपी ने लुटा था जिस पर आरोपी के उपर मुकदमा न० 790/17 धारा 395 IPC 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना भिवाडी राजस्थान में दर्ज है।
उनका कहना हैं कि उसके बाद उसने तीनो ने बीते 5.12.17 को पवन उर्फ़ हरिया के दोस्त सत्ते निवासी गांव बिलोचपुर पलवल के साथ मिलकर संतराज व् उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमे उसके उपर मुकदमा न० 285 दिनांक 05.12.17 धारा 302 IPC 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना हसनपुर, पलवल में दर्ज है इसके अलावा हम तीनो ने मिलकर बीते 13.12.17 को अन्नी निवासी गांव भैंसरावली को मारने की नियत से अपने गाँव भैंसरावली में दिन के समय ताबड़ तोड़ गोलिया चलाई थी जिसमे अन्नी अधमरा हो गया जिसमे उन तीनो के उपर मुकदमा न० 227 दिनांक 13.12.17 धारा 307 IPC 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना तिगांव में दर्ज है। उनका कहना हैं कि आरोपी तिगांव इलाके में भीम की हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था और इस फरारी के दौरान अपने साथियो पवन उर्फ़ हरिया व् अंकित जो दोनों गांव भैंसरावली के निवासी है और दोनों ही अंकित के साथ हत्या की वारदात में शामिल थे व हत्या की वारदात करने के बाद इन तीनो ने मिलकर नोएडा UP से बरेजा कार पिस्तौल के बल पर लुट ली और अपने दोस्त सत्ते निवासी गांव बिलोचपुर के साथ मिलकर बिल्लौचपुर ,पलवल निवासी संतराज चेयरमैन व् उसके भतीजे की हत्या कर दी उसके बाद तीनो आरोपियों ने भिवाडी राजस्थान से एक सुनार की दूकान दिन दहाड़े हथियारो के बल पर लूट ली और लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद तीनो आरोपियों ने अपने ही गाँव में भय का माहौल बनाने के लिए एवं अन्नी निवासी भैंसरावली के घर पर उसको जान से मारने की नियत से दिन के समय ही ताबड़ तोड़ फायरिंग की थी उपरोक्त सभी वारदातों का सम्बन्धित थानों में मुकदमा दर्ज रजिस्टर है। उनका कहना हैं कि तीनो आरोपी अब भैंसरावली निवासी अन्नी,गांव ताजुपुर निवासी मोहित जिनके साथ अंकित व पवन उर्फ़ हरिया की पहले से ही दुश्मनी थी जिसको मारने की फिराक में है। उनका कहना हैं कि अंकित उर्फ़ बैने निवासी गाँव भैसरावली जिला फरीदाबाद का अपराध का तरीका :- मैंने पवन उर्फ़ हरिया के साथ मिलकर भीम निवासी भैसरावली व् संतराज चेयरमेंन व् उसके भाई की सत्ते निवासी बिल्लोच्पुर के कहने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी उसके बाद उसने हरिया व् अरुण के साथ मिल कर भिवाड़ी राजस्थान से सुनार की दूकान व् नोएडा UP से मारुती बरेजा कार पिस्तौल के बल पर लुट ली थी।