Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 की टीम ने सूरजकुंड स्थित एक होटल में छापेमारी कर जुआ खिला रहे 8 जुआड़ियों को किया अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 के इंचार्ज विमल के नेतृत्व एक टीम ने सूरजकुंड थाना क्षेत्र के एक होटल के अंदर चल रहे एक कसीनों का भंड़फोड़ किया हैं। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 8 लोगों को अरेस्ट किया हैं।  पुलिस ने मौके से 972000  कीमत के 972 कसीनों ( टोकन ), 40600 रूपए नकद रूपए , ताश के 52 पत्ते बरामद किए हैं।

पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा सूरजकुंड थाने में दर्ज किया हैं, गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम सरबजीत, नासिर , तरुण, महक , दिनेश ,जितेंद्र , नवीन और कमल हैं।   

Related posts

हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 20 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जनसेवा को समर्पित

Ajit Sinha

फरीदाबाद : अफसोस दिन हमारे गर्दिश में आरहे हैं, ज़ेवर तेरी ये प्यारी मुझको रुला रहे हैं राम।

Ajit Sinha

फरीदाबाद को सीधा केजीपी से जोड़ा जाएगा, 1600 करोड़ रुपए की धनराशि की मंजूरी:कृष्णपाल गुर्जर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!