अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने आज होली के दिन एक ज्योत्षी से मोबाइल फोन पर 25 लाख रूपए की रंगदारी मांगने व न देने पर उसके बेटे का अपहरण करके, जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकडे गए दोनों आरोपियों के पास से अपराध में शामिल दोनों मोबाइल फोन को बरामद कर लिया हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने आज सेक्टर -30 स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि तीन मार्च को शहर के लोग होली त्यौहार उत्साहपूर्वक मना रहे थे तो उस वक़्त एनआईटी निवासी एक ज्योत्षी के मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से एक फोन आया और उनसे 2500000/- रूपए की रंगदारी की मांग की गई और उन्हें दोपहर के 3 बजे का वक़्त दिया गया था जिसके न देने पर उसके बेटे का अपहरण करके, उसे जान से मार देने की धमकी दी थी ।उनका कहना हैं कि इस घटना की सूचना शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो को दी जिसके बाद उनके घर की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। इसके बाद मुजेसर थाना में एक मुकदमा न. 142 दर्ज किया गया जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 384 व 506 को दर्शाया गया हैं। उनका कहना हैं कि इसके बाद इस केस की आगे की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 को सौप दिया।
इसके बाद उन्होनें साइबर की एक विशेष टीम गठित की जिसमें उप -निरीक्षक रविंद्र कुमार, सहायक उप -निरीक्षक अनूप कुमार, हवलदार दिनेश कुमार साइबर सेल, साइबर एक्सपर्ट सिपाही मनोज कुमार को शामिल किया गया। उनका कहना हैं कि जब उनकी टीम ने इस केस की जांच शुरू की तो उसकी सुई रघुवीर नगर ,दिल्ली निवासी गगनदीप व वीरेंद्र नगर ,दिल्ली निवासी ओंकार सिंह के पास जा कर थम गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होनें कहा कि पकडे गए आरोपियों ने शिकायतकर्ता को धमकी देने के बाद अपने मोबाइल फोन को चेन्नई जाने वाली एक ट्रैन में जान बूझ कर छोड़ दिया जिससे पुलिस उन तक किसी कीमत पर पहुंच न पाएं, पर कानून के हाथ लम्बें हैं शायद इन बदमाशों को बिल्कुल मालूम नहीं था और पकडे गए। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि दोनों लड़के बारहवीं पास हैं और लोगों से ठगी करना इन दोनों का पेशा हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments