डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सेक्टर -48 क्राइम ब्रांच की टीम ने लड़की प्रिया, उसके प्रेमी आकाश उर्फ़ काका व जसविंदर उर्फ़ जस्सी को गिरफ्तार किया हैं इनमें से एक आरोपी को मथुरा के एक होटल से व दूसरे को गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी आकाश उर्फ़ काका गांव पखाल का रहने वाला हैं जबकि जसविंदर उर्फ़ जस्सी मकान नंबर -9 गली नंबर -दो गाजीपुर ,सारन का निवासी हैं। उनका कहना हैं कि बीते 24 जनवरी को दिन दहाड़े डबुआ कालोनी में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद से फायरिंग करके तीन लाख 7000 लूट कर फरार हो गए थे । इसके अलावा 13 फ़रवरी की शाम को गाजीपुर के समीप नगला गुजरान से एक गतता फैक्ट्री में अंधाधुंध फायरिंग करके सैलरी बांट रहे कंपनी मालिक से करीब तीन लाख रूपए लूट कर फरार हो गए थे। इन्हीं आरोपियों ने 20 दिसंबर -2017 को मामूली बात को लेकर हुए झगडे में एक पानी कंपनी के मालिक हरेंद्र की हत्या कर दी थी। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपी आकाश उर्फ़ काका व जसविंदर के खिलाफ अलग -अलग थानों में कुल चार मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लड़की प्रिया से आकाश की पिछले 4 -5 सालों से प्रेम संबंध हैं। उसी के महंगें शौक को पूरा करने के चककर में आरोपी आकाश लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच -48 ने एक प्रेमी जोड़े सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार, प्रेमिका के महंगे शौक को पूरा करने हेतु लूटपाट किया करते थे।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 पुलिस ने आज शहर में फायरिंग करके लूटपाट एंव हत्या के मामले में एक प्रेमी जोड़े के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, 21 जिन्दा कारतूस व नगद 5000 रूपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने खुलासा किया हैं कि लूटेरे अपने प्रेमिका की महंगें शौक को पूरा करने हेतु लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे और आरोपी अपने चाचा की हत्या करने के फिराक में था।