अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -56 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं जो कैश व वाहनों को लूटनें की वारदातों को अंजाम देकर पुरे शहर में आतंक मचा रखा था, इस प्रकरण में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने लूट व वाहन चोरी के 12 मुकदमों को सुलझा लेने का दावा किया और इनके कब्जें से पुलिस ने लूट के 2 लाख 69 हजार रूपए नगद, एक राइफल , 4 देशी कट्टे , चोरी की 8 मोटर साइकिलें, एक इको कार व एक स्कूटी बरामद किए हैं।
पुलिस कमिश्नर हैनिफ कुरैशी ने आज सेक्टर -21 सी अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि क्राइम ब्रांच सेक्टर -56 ने तीन ऐसे लुटेरों को सेक्टर-55 इलाके से गिरफ्तार किया हैं जो शहर में तीनों लड़कों ने पिछले दिनों एक बाद एक लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे और लूटें गए पैसे से ट्रैन में चढ़ कर तीनों लूटेरे मुंबई पहुंच गए और वहां पर जमकर मस्ती की और वापिस जहाज से दिल्ली के रास्तें के फरीदाबाद पहुंचें थे और पुलिस के हथ्थे चढ़ गए। लूट का काफी पैसा मुंबई में खर्च कर दिया। उनका कहना हैं कि पकडे गए लूटेरे में एक शख्स रेडियंट कंपनी, दिल्ली में केस कलेक्शन का काम करता था। जिसका नाम नवीन कुमार निवासी मकान न. 50 संजय कालोनी, मुजेसर फरीदाबाद हैं।
उनका कहना हैं कि नवीन को उन सभी स्थानों के बारे में जानकारी थी कि कहां -कहां से कैश कलेक्शन होता हैं और जब उसको लूट की किसी वारदात को अंजाम देना होता था उससे तीन -चार दिन पहले एक बाइक की चोरी कर लेता था और उस मोटर साइकिल से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया करता था। इस काम में उसका साथी संजीव व अजय भी शामिल था। उनका कहना हैं कि सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्बीर कैद न हो जाए उससे बचने हेतु हेलमेट पहन कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। उनका कहना हैं कि एक केस में मुख्य आरोपी नवीन कुमार शिकायत कर्ता हैं जो मुकदमें पकडे गए इन लूटेरों से सुलझे हैं,वह हैं कोतवाली थाना में दर्ज मुकदमा न. 157, 28 मार्च 2017, वी.वी शो रूम से पिस्टल की नौक 12 लाख रूपए लुटे गए थे। उस केस में कुल एक लाख 80 हजार रूपए बरामद की गई हैं।
जबकि मुकदमा न. 186 , दिनांक 7 जून 2017 को थाना ओल्ड फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद की बैंड मार्किट में रेडियंट कंपनी के केश एजेंट से पिस्तौल की नौक पर तीन लाख 59 हजार रूपए की लूट की गई,जिसमें से पुलिस ने एक पिस्तौल , एक बाइक व 78000 रूपए नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा मुकदमा न. 542 दिनांक 6 अगस्त 2017 थाना सेक्टर -55, सेक्टर -55 महावीर देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके से एक शराब की बोतल व 14000 रूपए नगद लुटे गए थे जिसमें पुलिस ने कुल 11000 रूपए नगद, एक कट्टा , एक राइफल, एक मोटर साइकिल बरामद किए हैं। उनका कहना हैं कि इसके अलावा 9 मुकदमें वाहन चोरी की हैं जो अलग – अलग थाना क्षेत्रों से की गई हैं। इस तरह से पुलिस ने नवीन, अजय,संजीव उर्फ़ सोनू उर्फ़ हड्डी से 2 लाख 69 हजार नगद, चार कट्टे, एक राइफल, एक इको कार, 8 मोटर साइकिलें व एक स्कूटी बरामद किए गए हैं।