अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने आज मनोज मांगरिया गिरोह के तीन सदस्यों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए बदमाशों पर फरीदाबाद के तीन अलग -अलग थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल, 4 रौंद, 2 खोल, 2 राइफल व 1 पंप एक्शन एयर गन बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच बॉर्डर के प्रभारी संदीप कुमार की माने तो पकडे गए बदमाशों के नाम रविंद्र भड़ाना निवासी गांव नंगला गुजरान, मुजेसर, योगेश निवासी चौक मोहल्ला गांव मांगर, नविंद्र उर्फ़ विक्की निवासी नंगला गुजरान, फरीदाबाद हैं। उनका कहना हैं कि इनमें से बदमाश रविंद्र भड़ाना के खिलाफ थाना मुजेसर ,योगेश के खिलाफ थाना सूरजकुंड व नविंद्र उर्फ़ विक्की के खिलाफ थाना सारन में भारतीय दंड सहिंता की धारा 25.54. 59 व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए गए हैं। उनका कहना हैं कि इन सब के पास से 3 पिस्टल, 4 रौंद, 2 खोल, 2 राइफल व एक पंप एक्शन एयर गन बरामद किए गए हैं जोकि अवैध थे। दरअसल में यह लोग मनोज मंगरिया गिरोह के सदस्य हैं और इन लोगों का असल काम हैं लोगों को हथियार दिखा कर और अपने इलाके में गोलियां चला कर लोगों में दहशत फैलाना हैं और उन लोगों से रंगदारी वसूलना हैं।