![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/10/cyber-300x225.jpeg)
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने मोबाइल फोन पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में साइबर सेल पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया हैं और उसके पास से 62000 रूपए,नगद ठगी में इस्तेमाल की गई मोबाइल फोन व एटीएम कार्डों को बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी जसबीर सिंह का कहना हैं कि मनीष प्रधान, निवासी हाईटेक सिटी,सद्दीक नगर, हैदराबाद ने एक शिकायत दी थी कि उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस आया था जिसपर उन्होनें लोन लेने हेतु संपर्क किया था। उनका कहना हैं कि पहले यह लोग उनसे जरुरत के कागजात मंगवा लिए। इसके बाद यह लोग फाइल चार्ज, सर्विस चार्ज,जीएसटी चार्ज व कमीशन के एवज में अलग -अलग खातों में उनसे 92000 /- रूपए नगद डलवा लिए के बाद यह लोग अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। उनका कहना हैं कि पशुपति फाइनेंस के नाम से अपने ग्राहकों से फोन पर बात करते थे। उनका कहना हैं कि कार्रवाई के दौरान उन्हें मालूम हुआ कि ईसापुर, नजफगढ़ , दिल्ली निवासी पवन,सत्यवान व महावीर इन्क्लेव, दिल्ली निवासी संदीप सिंह इस तरह से लोगों को ठगतें हैं।
इसके बाद संदीप सिंह ,पवन व सत्यवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस संबंध में बीते 27 सितंबर 2017 को सेक्टर -31 थाना में भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 व 419 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया के बाद आरोपी पवन , सत्यवान व संदीप सिंह को गिरफतार कर लिया गया। उनका कहना हैं कि संदीप ,पवन व सत्यवान के पास से 62000 रूपए नगद, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन के अलावा आदि सामान बरामद किए गए हैं। उनका कहना हैं कि आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने तीनों को नीमका जेल भेज दिया। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि जो लोग पकड़े गए हैं वह लोग आमजनों को बल्क में मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजते थे जो लोग लोन के इच्छुक होते हैं वह लोग इन लोगों से संपर्क करते हैं और इनके बिछाएं जाल में फंस जाते हैं। फिर फंसे लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।