अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच साइबर सैल ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो फर्जी तरीके से लोगों के बैंक खातों से लाखों रूपए निकाल लेते और उससे ऑनलाइन खरीदारी कर लेते थे। पुलिस की माने तो इस गिरोह के दो सदस्यों को अभी गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए दोनों आरोपियों के पास से 65 फर्जी सिम ,एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन व नगद 60000/- रूपए नगद पुलिस ने बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच साइबर सैल प्रभारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर -7 थाने में 5 फ़रवरी 2018 को मुकदमा न. 135 दर्ज की गई थी जिसमें शिकायतकर्ता सुनील झा निवासी मकान न. ए -3074 ,सेक्टर -3 ने कहा था कि बीते 2 जनवरी 2018 को अचानक उनके बैंक खाते से 70000 रुपए की ऑनलाइन खरीदारी किसी शख्स ने कर ली हैं, जबकि उसने अभी तक कोई खरीदारी नहीं की हैं और नाही ही किसी शख्स को अपने बैंक खातों की डिटेल भी नहीं दिया। वावजूद इसके उसके कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी किसी शख्स ने कर ली है। उनका कहना हैं कि इस मुकदमें की इसके आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई थी और उन्होनें तुरंत इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की जिसमें सहायक उप -निरीक्षक योगेश कुमार, बाबूराम, जावेद खान,धर्मेंद्र, सरजीत व अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया गया।
जब उनकी इस टीम ने मामले की जांच शुरू की तो उसकी सुई विकास झा निवासी मकान नंबर -3640, राम नगर,एक्सटेंशन गली न. 1 लोनी रोड,शाहदरा ,दिल्ली व अविनाश भारद्वाज निवासी फ्लेट न. बी -55 तीसरी मंजिल,संजय एन्क्लेव,उत्तम नगर , दिल्ली के पास जा कर थम गई और पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनका कहना हैं कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, आर.बी.एल बैंक व कोटक महिंद्रा के क्रेडिट कार्ड होल्डर को वह लोग फिसिंग पेज का लिंक भेज कर ,उनके क्रेडिट कार्ड व ई मेल की जानकारी हासिल कर लेते थे और फिर बिना बताए खाताधारक के खातों से पैसे निकाल लेते थे। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों के बैंक खाते का टर्न ओवर तक़रीबन एक करोड़ 50 लाख रूपए का हैं। अब पुलिस ने इनके कब्जे से 65 फर्जी सिम, मोबाइल फोन , 60000 रूपए नगद व एटीएम, क्रेडिट कार्ड आदि बरामद किए हैं।