अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, डीएलएफ ने आज एक टाटा -407 गाडी से देशी शराब की 110 पेटियां बरामद की हैं। इस शराब की पेटियों को चोरी छिपे विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जाना था। इस मामले में सराय खाव्जा थाने में आबकारी अधिनियम व भारतीय दंड सहिंता की कई धाराओं में पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। इस केस में इस वक़्त गाडी के ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया हैं , जल्द ही गाडी के मालिकों को भी अरेस्ट किया जाएगा।
इंस्पेक्टर संदीप मोर बताते हैं कि एक गुप्त सूचना मिली कि एक टाटा -407 में अवैध रूप से देशी शराब की पेटियों को भर कर सेहतपुर , ताजपुर व मोलड़बंद इलाके में सप्लाई देने के लिए आने वाला हैं। इस सूचना को उन्होनें गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की। उस टीम को उस रास्ते में तैनात कर दिया । जैसे ही मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर वाला टाटा -407 गाडी आता हुआ दिखाई दिया जिसे उनकी टीम ने नजदीक आते ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान गाडी से 110 पेटी देशी शराब की बरामद की गई।
पूछताछ में गाडी के ड्राईवर ने अपना नाम पवन निवासी गांव टप्पल होली वाला मोहल्ला , बाजना रोड , जिला अलीगढ , उत्तरप्रदेश बताया। उसने यह भी बताया कि एल -1 गाडी के मालिक गौरव ,पुष्पेन्द्र ,गिरीश और बिरजू दिल्ली से चोरी छिपे शराब की पेटियों को मंगवा कर इन इलाकों में सप्लाई उससे करवाता हैं। इन सभी आरोपितों के खिलाफ सराय ख्वाजा थाने में आबकारी अधिनियम व भारतीय दंड सहिंता की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। ये पवन इससे पहले भी सिटी बल्लभगढ़ थाने में 145 पेटियां अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था।