अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच, ऊंचा गांव ने चार टू-व्हीलर चोरों को गिरफ्तार कर,उसके कब्जे से चोरी के 7 वाहनों को बरामद किए हैं जिसमें पांच मोटर साइकिलें व दो स्कूटी हैं। पुलिस ने पकडे गए चोरों से शहर के अलग -अलग थाना क्षेत्रों से किए गए चोरी के सात मामलें सुलझा लेने का दावा किया गया हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी महेश का कहना हैं कि उनकी टीम ने सागर निवासी गांव लिखी हसनपुर जिला पलवल, पवन दीप निवासी होरा जिला अलीगढ,उत्तरप्रदेश, सुनील उर्फ़ भोला निवासी लिखी हसन पुर,जिला पलवल व अमित उर्फ़ विष्णु निवासी बांग्ला इंक्लेव ,पार्ट -2 ,फरीदाबाद को गिरफ्तार किया हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए उपरोक्त चोरों के पास से चोरी के सात टू -व्हीलर बरामद किए गए हैं जिनमें पांच मोटर साइकिलें व दो स्कूटी शामिल हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपी सागर, पवन दीप, सुनील उर्फ़ भोला व अमित उर्फ़ विष्णु से गहनता से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने पुलिस को बताया कि वह लोग अच्छे कपडे पहननें व खाना खाने के शौकीन हैं और इन्हीं जरूरतों को पूरा करने हेतु शहर से टू -व्हीलरों को चोरी करने का कार्य किया करते थे। उनका कहना है कि इन चोरों से चोरी के सात मामलें सुलझाएं हैं जिनमें थाना सेंट्रल के दो, सेक्टर -7 थाने के दो, सारन थाने के दो व एक ओल्ड फरीदाबाद थाने के हैं।