अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 व बीपीटीपी क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से बीते 13 जनवरी को 23 वर्षीय लड़की की स्कार्पियों में अपहरण करके और चलती गाडी चार लड़कों द्वारा गैंग रेप करने के मामले में दो लड़कों को गिरफ्तार किया हैं। इस वारदात में शामिल स्कार्पियो गाडी को भी बरामद कर लिया गया हैं। क्राइम ब्रांच के एसीपी राजेश चेची का कहना हैं कि चलती गाडी में 22 वर्षीय लड़की के अपहरण व बलात्कार करने के मामले में आज मेवात के पुन्हाना निवासी संजीव व जमालगढ़,जुरहेड़ा, राजस्थान निवासी अरशद को गिरफ्तार किया गया हैं।
एसीपी चेची ने दावा किया हैं कि इस मामले में दो आरोपी और भी हैं जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बतादें कि बीते 13 जनवरी को सांय तक़रीबन साढ़े छह बजे एक 23 वर्षीय लड़की सेक्टर -16 से डियूटी करके फोन पर अपने बुआ के लड़के से बात करते हुए अपने घर की ओर आ रही थी जैसे ही वह ओल्ड फरीदाबाद के राजीव गाँधी चौक के समीप पहुंची तो एक सफ़ेद रंग की स्कार्पियों में सवार चार लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ चलती गाडी में सामूहिक बलात्कार किया। इस घटना के तक़रीबन तीन घंटे के बाद लड़की को देर रात सिकरी के पास एक पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया था।