अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने आज पंचर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं इनके कब्जे से नगद एक लाख रूपए और एक लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो पकड़े गए तीनों आरोपियों से शहर के चोरी और छीना झपटी के सात मामले सुलझा लेने का दावा किया हैं और सभी के सभी मद्रासी गैंग से तालुक रखते हैं।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी सतेंद्र रावल का कहना हैं कि बीते 6 अक्टूबर के दिन सूरजकुंड के समीप किसी गाडी को पंचर करके अपना शिकार बना पाते उस से पहले ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। उनका कहना हैं कि पूछताछ में अपना नाम रोहित, सागर नायडू व चन्दरु निवासी मदनगीर, दिल्ली बताया हैं। यह लोग किसी गाडी में बैग व नगदी देखते थे उस गाडी को पंचर या गुलेल मारकर उसकी शिशा को तोड़ देते थे और उसमें रखे हुए बैग को चोरी कर ले जाते थे। उनका कहना हैं कि पकडे गए चोरों में से शहर के अलग -अलग थानों में दर्ज सात मुकसमों को सुझाया गया हैं।