अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : फर्जी बिल्टी के साथ विदेशी शराब की हजारों बोतलों से भरे एक पिककप गाडी को क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 ने पकड़ा हैं और इसके साथ में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए दोनों तस्करों के खिलाफ सेक्टर -31 थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 ,468 , 471 ,120 बी ,61 -1 -14 के तहत केस दर्ज किया हैं।
इंचार्ज संदीप मोर की माने तो उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिककप गाडी में विदेशी शराब की पेटियों को भर कर सेक्टर -31 बाईपास के रास्ते ले जाएगा। इस सूचना के बाद उन्होनें तुरंत एक टीम गठित की और मुखविर द्वारा बताए स्थान पिककप गाडी को पकड़ने के लिए भेज दिया के बाद उनकी टीम ने शराब तस्करों को शराब से भरे पेटियों के साथ पकड़ने के लिए गुप्त रूप से अपना जाल बिछा दिया। इसके थोड़ी देर के बाद मुखविर द्वारा बताए गए हुलिए का पिककप गाडी तेज गति से दिल्ली की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जैसे ही उनके टीम के नजदीक पहुंचा तो उनकी टीम ने उस गाडी को पहले तो अपने कब्जे में लिया। उनका कहना हैं कि जब उसकी गाडी की तलाशी ली तो गाडी के पिछले हिस्से में विदेशी शराब की पेटियां भरी हुई थी। इसके बाद उनकी टीम ने पिककप गाडी सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
जब गहनता से की गई पूछताछ में दोनों तस्करों में से एक शख्स ने अपना नाम महावीर निवासी रुद्रप्रयाग ,उत्तराखंड हाल किराएदार मकान नंबर -79, गली नंबर -5 ,मोहन बाबा नगर ,बदरपुर बॉर्डर ,दिल्ली , दूसरे शख्स ने अपना नाम नंद किशोर निवासी जिला गोंडा,उत्तरप्रदेश हाल हरपाल का मकान गांव तहखंड ,नियर हनुमान मंदिर ,तुग़लका बाद ,दिल्ली बताया। उनका कहना हैं कि जब शराब की पेटियों में भरे शराब की बोतलों की गिनती की गई तो उसकी संख्या 1200 तक पहुंच गई। इस दौरान पकडे गए तस्करों ने फर्म 34 की बिल्टी जो पुलिस को दिखाई उस पर पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से बरामद की गई बिल्टी को एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर से चेक कराई गई तो वह बिल्टी फर्जी निकला।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments