अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 ने सारन थाना क्षेत्र के एक मकान में एक महिला को बंधक बना कर दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन लूटेरे को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए लूटेरों में से एक आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई हैं। पुलिस की माने तो तीनों लूटेरों के पास से 1 सोने की चैन ,1 सोने की हार , 3 सोने की अंगूठी ,1 पैंडल सोने की ,1 जोड़ी सोने के झुमके, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स , 4 जोड़ी चांदी के पाजेब व 7000 रुपए बरामद किए हैं।
डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने आज अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि बीते 1 फ़रवरी को थाना सारन में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस केस की आगे की कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 को सौपी गई थी। उनका कहना हैं कि क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 के इंचार्ज विमल कुमार ने इस केस की जांच के लिए एक टीम गठित की, जब उनकी टीम ने इस केस की जांच शुरू की तो उसकी सुई पीड़िता की सहेली के भाई पर जाकर अटक गई। उनका कहना हैं कि जब आरोपी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने यह भी कबूल किया की इस लूट की वारदात में उसके दो और दोस्त शामिल थे। इसके बाद उसके दोनों साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया।
उनकी माने तो पकडे लूटेरे के नाम नितिन शर्मा निवासी गांव जवां ,जिला अलीगढ ,उत्तरप्रदेश हाल पर्वतीया कालोनी ,फरीदाबाद,अर्जुन निवासी गांव जवां अलीगढ ,उत्तरप्रदेश हाल किराएदार भरत सिंह ,गांव खेड़ी कलां ,फरीदाबाद व दलशेर निवासी मकान न. 719 ,गली न. 6 ,सुभाष कालोनी ,बल्लभगढ़ ,फरीदाबाद हैं। उनका कहना हैं कि मुख्य आरोपी नितिन शर्मा एक आई फोन खरीदना चाहता था उसके लिए उसे पैसों की सख्त जरुरत थी और उसकी बहन पीड़िता की अच्छी सहेली थी , जब भी वह सोना खरीद कर लाती थी तो उसकी बहन को वह बताती और दिखाती थी। यह बातें उसके दिमाग में बैठ गया और उसने अपने दो दोस्त अर्जुन व दलशेर को लूट की इस योजना में शामिल कर लिया और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। उनका कहना हैं कि पकड़े गए लूटेरों ने आरोपी दलशेर के आई डी पर मुथुप फाइनेंस में लुटे गए सोने को बेच दिया। इनके निशानदेही पर लुटे गए 1 सोने की चैन , 1 सोने का हार , 3 सोने की अंगूठी , 1 सोने के पैंडल, 1 जोड़ी सोने के झुमके, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स ,4 जोड़ी चांदी के पाजेब व 7000 रूपए नगद बरामद किए गए हैं।