![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2018/12/p-c-300x225.jpg)
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने पिस्तौल की नोंक पर महिलाओं से गहने व नगदी लूटने व छीना झपटी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चारों लूटेरों के कब्जे से दो पिस्तौल, बाइक व जेवरात बरामद किए हैं, इन लूटेरों से 11 मुकदमें पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किए हैं,यह खुलासा डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया।
डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ,सेक्टर – 30 ने पिस्तौल की नोंक पर महिलाओं से जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामानों को लूटने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं, जिनके नाम भूपेंद्र उर्फ़ सोनू निवासी मकान नंबर – 2 एम्, -62 ,एनआईटी, जावेद निवासी मकान नंबर -के -213 ,कल्याणपुरी कालोनी, रवि शुक्ला निवासी गांव फुलवाड़ी उत्तरप्रदेश हाल दो नंबर फरीदाबाद व भारत भूषण उर्फ़ बदरी निवासी मकान नंबर -के -24 ,एनआईटी फरीदाबाद हैं। उनका कहना हैं कि उपरोक्त लूटेरों के कब्जे से दो पिस्तौल, एक बाइक व लूटी गई जेवरात पुलिस ने शुरूआती दौड़ में बरामद किए हैं। गहनता से की गई पूछताछ में चारों लूटेरों ने फरीदाबाद के अलग -अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट व छीना झपटी के कुल 11 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। जिनमें एनआईटी थाने में 3 मुकदमें, डबुआ थाने में एक मुकदमे, कोतवाली थाने में एक मुकदमे,धौज1,बीपीटीपी थाने में एक मुकदमे , सेक्टर -31 थाने में एक मुकदमे ,एसजीएम नगर थाने में एक मुकदमे , सेंट्रल थाने में एक मुकदमे , ओल्ड थाने में एक मुकदमे दर्ज हैं।सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि पकडे गए लूटेरे ज्यादातर उन महिलाओं को निशाना बनाते थे जिनके साथ में छोटे -छोटे बच्चे होते थे। आज इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हैं। इस दौरान लूटी व छीने गए आभूषणों को बरामद की जाएगी।