अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने एक नकली हार्पिक बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया हैं, पुलिस ने नकली हार्पिक के तकरीबन 350 सील पैक बोतलें बरामद किए हैं। इस मामले में कंपनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र रावल का कहना हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कंपनी में नकली कैमिकल तैयार करके उस पर हार्पिक कंपनी का लेवल लगा कर, शहर की कंपनियों में सप्लाई किया जा रहा हैं और ऐसा करके कंपनी मालिक मोटा मुनाफा कमा रहा हैं। इस सूचना को सहीं मानते हुए उन्होनें एक टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताएं गए कंपनी में छापा मारी शुरू की तो वहां से पुलिस की टीम को नकली हार्पिक की15 पेटियां बरामद की जिसमें तक़रीबन 350 भरे हुए सील पैक बोतलें हैं।
उनका कहना हैं कि जिस कंपनी में नकली हार्पिक तैयार किया जा रहा था उस कंपनी का नाम कान्हा जी केमिकल कंपनी हैं और यह कंपनी एनआईटी में नवादा के समीप भाखरी गांव में हैं। इस मामले में एनआईटी निवासी कंपनी के मालिक प्रदीप को गिरफ्तार किया गया हैं ।
उनका कहना हैं कि पूछताछ में आरोपी शख्स प्रदीप ने बताया कि वह यह काम पिछलें तीन -चार महीनों से लगातार करता आ रहा था और उसने यह भी बताया कि वह अपने ब्रांड से इस कैमिकल को तैयार करके कंपनियों में बेचता हैं तो उसे एक पैक की कीमत मात्र 30 रूपए मिलता हैं और जब वहीँ बोतलों पर हार्पिक का लेवल लगा कर उसी कंपनियों में नकली हार्पिक बेचता हैं तो उसे उसी पैक का 60 रूपए मिलता हैं। पुलिस ने आरोपी मालिक प्रदीप के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 , 465, 468 व 63 कॉपी राईट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।