फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 पुलिस ने शराब की तस्करी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार, उसके पास से एक टाटा 407 गाडी सहित 150 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। शराब की कीमत बाजार में लाखों में बताई जा रहीं हैं।
प्रभारी विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम बीती रात मुजेसर इलाके में गश्त कर रहीं थी उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक गाडी टाटा 407 में अंग्रेजी शराब की 150 पेटियां भर कर सारन ,बिहार ले जाया जा रहा हैं,उनका कहना हैं कि मुखविर द्वारा बताएं गए स्थानों पर जब उन्होनें छापा मारा तो वह गाडी पकड़ा गया के बाद गाडी की तलाशी ली गई तो उसमें से अंग्रेजी शराब की 150 पेटियां बरामद की गई हैं और गाडी चालक सुरेंद्र कुमार भारती, निवासी बनपुरा ,सारन,बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनका कहना हैं कि आरोपी सुरेंद्र ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह शराब की 150 पेटियां यहाँ से बिहार ले जा रहा था और वहां पर इन बोतलों को महंगे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था। उनका कहना हैं आरोपी सुरेंद्र कुमार को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।