अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में हुई एक शख्स की मौत की गुथ्थी सुलझा लेने का दावा किया हैं इस प्रकरण में पुलिस ने मृतक के तीन साथियों को गिरफ्तार किया हैं और हत्या का कारण लेनदेन का बताया गया हैं। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने सेक्टर -21 सी अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 30 जुलाई की रात पंकज शर्मा निवासी इंडिया कालोनी, सेक्टर -22 ,फरीदाबाद के परिजनों द्वारा लापता व उसकी हत्या की आशंका जताई थी के बाद उन्होनें इस मुकदमें को आगे की जांच हेतु सेक्टर -48 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज जितेंद्र कुमार को सौप दी गई थी। उनका कहना हैं कि इस केस को क्राइम ब्रांच इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने एक टीम गठित की जिसमें में उप -निरीक्षक राकेश कुमार, सहायक उप -निरीक्षक नरेश कुमार, हवलदार नवीन कुमार व प्रवेश कुमार , सिपाही विकास व महेश कुमार को शामिल किया गया।
उनका कहना हैं कि जब क्राइम ब्रांच की गठित की टीम ने जब इस केस की जांच शुरु की तो उनका शक का दायरा में मृतक पंकज शर्मा के तीन साथियों के इर्द -गिर्द जाकर थम गया और इस हत्या की गुथ्थी नजदीक से सुलझता हुआ दिखाई दिया और क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 की टीम ने शक के दायरे में आए विष्णु नजदीक गंदा नाला, शिवाजी नगर , झुग्गी सेक्टर -22 फरीदाबाद ,नीरज कुमार, निवासी मकान न. 16 सुभाष चौक, नंगला पार्ट 2 , फरीदाबाद धीरज निवासी मकान न. 1729 गली न. 6 नजदीक सुभाष चौक ,नंगला एन्क्लेव पार्ट -2 फरीदाबाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चौकानें वाला सनसनी खेज मामला सामने आया। पुलिस को इन लोगों ने जानकारी दी कि मरने वाला पंकज शर्मा ने विष्णु व उसके भाई शिव शंकर की पिटाई कर दी। इससे विष्णु अपने मन में रंजिश रखे हुए था।
उनका कहना हैं कि विष्णु ने पंकज शर्मा की हत्या करने की योजना बना ली और इस योजना अपने दोस्त नीरज व धीरज को शामिल कर लिया के बाद इन लोगों ने रची गई साजिश के तहत पंकज शर्मा को बीते 30 जुलाई को उसके घर के पास जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे अपने मोटर साईकिल पर बिठा कर कृष्णा नगर के समीप गुडगाँव नहर के पास ले गए वहां पर उसकी हत्या कर दी और हाथ -पैर पकड़ कर इन लोगों ने उसे नहर में फेंक दिया और उसकी डेड बॉडी बहता हुआ मेवात में नूंह के पास पहुँच गई और वहां की पुलिस ने उसकी डेड बॉडी बरामद की पर उसकी डेड बॉडी की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने उसका दाह संस्कार वही कर दिया।