अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने दो कबाड़ियों सहित पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किए हैं ,पकडे गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए की संपत्ति बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो दोनों कबाड़ियों को अदालत में पेश कर अगले तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिए हैं जबकि तीनों चोरों को आज अदालत ने नीमका जेल भेज दिया। पकड़े गए चोरों से शहर के कुल 7 मुकदमें सुलझाए गए हैं।
इंचार्ज सुमेर सिंह की माने तो उनकी टीम ने पांच शातिर चोरों को पकड़ा हैं जिनमें दो कबाड़ी हैं, इन कबाड़ियों के नाम सलीम उर्फ़ रजाक निवासी अर्थला कालोनी ,गाजियाबाद ,उत्तरप्रदेश , साहगुल उर्फ़ लम्बा उर्फ़ जलील अहमद किदवई निवासी सैफका सराय थाना ,संभल ,उत्तरप्रदेश, सलीम उर्फ़ मुल्ला निवासी सिया सराय , संभल ,उत्तरप्रदेश , पप्पी उर्फ़ हरभजन निवासी गली न. 8 कृष्णा पार्क थाना तिलक नगर ,दिल्ली व बंटी उर्फ़ गुरमीत निवासी 2 /201 ,सुभाष नगर ,कच्चा तिहाड़ दिल्ली हैं।
उनका कहना कहना हैं कि इनमें दो कबाड़ी हैं जिनके नाम पप्पी उर्फ़ हरभजन व बंटी उर्फ़ गुरमीत हैं, इन्हें आज अदालत से अगले तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिए गए हैं और सलीम उर्फ़ रजाक , साहगुल व सलीम उर्फ़ मुल्ला से चोरी के एक महेंद्रा ट्रेक्टर, एक ट्रॉली -ट्रैक्टर, मोटर साईकिल स्प्लेंडर स्मार्ट, एक मोटर साईकिल प्रो , एक सेंट्रो कार व नगद एक लाख 29 हजार रुपए बरामद किए हैं। उनका कहना हैं कि उपरोक्त चोरों से शहर के अलग -अलग थानों के 7 मुकदमें सुलझाए गए हैं जिनमें थाना डबुआ के 2 मुकदमें , सेक्टर -31 थाने के 2 मुकदमें , सेक्टर -7 थाने के 1 मुकदमे , पल्ला थाने के 1 मुकदमें व मुजेसर थाने एक मुकदमे शामिल हैं।