अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच, सेक्टर -85 ने आज महिलाओं के गले से सोने की चैन झपटने वाले तीन झपटमारों को गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए तीनों झपटमारों से पुलिस ने 9 सोने की चैन, 60000 रूपए नगद व एक पल्सर बाइक बरामद किए हैं, आज तीनों झपटमारों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से कोर्ट ने तीनों को नीमका जेल भेज दिया। यह खुलासा एसीपी क्राइम यशपाल खटाना ने आज सेक्टर -30, क्राइम ब्रांच में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए।
एसीपी क्राइम यशपाल खटाना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ,सेक्टर – 85 की टीम ने महिलाओं के गले से सोने की चैन झपटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं जिनके नाम हिमांशु निवासी मयूर विहार , दिल्ली , सोनू उर्फ़ विक्रम निवासी सूर्य विहार पार्ट 2,पल्ला व उमर उर्फ़ रघु निवासी सूर्य विहार पार्ट -2 पल्ला हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए तीनों आरोपी नशे के आदि हैं और यह लोग नशे की जरुरत को पूरा करने के लिए बाइक पर सवार होकर महिलाओं के गले से सोने की चैन झपटने का कार्य किया करते थे इनसे पुलिस ने झपटमारी के कुल 13 मुकदमे सुलझाए हैं, जिनमें सराय थाने में 3 मुकदमें, सेक्टर -31 थाने में 3 मुकदमें , सूरजकुंड थाने में 3 मुकदमें , सेक्टर -17 थाने में एक मुकदमें , सेंट्रल थाने में एक मुकदमे व ओल्ड थाने में एक मुकदमे दर्ज हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए इन झपटमारों से सोने की 9 चैन , 60000 रूपए कैश व एक पल्सर बाइक बरामद किए हैं।