अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो पहले तो अपने ऑटो में सवारी को बिठाता हैं और फिर उसे सुनसान जगहों पर ले जाकर चाकू की नोंक पर लूट लेते थे। पुलिस ने अभी इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं और पकडे गए लूटेरों के कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल फोन, एक ऑटो,एक लेपटॉप,एक चाकू व चार हजार रूपए नगद बरामद किए हैं।
एसीपी क्राइम यशपाल खटाना ने आज सेक्टर – 30 स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 की टीम ने लूट व छीना झपटी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए इन लूटेरों के नाम राहुल निवासी हरी नगर ,थाना खेड़ीपुल, लखनपाल निवासी तिगांव,राहुल निवासी तिगांव, हरीश निवासी एफसीए 167, थाना सिटी बल्लभगढ़ हैं। उनका कहना हैं कि इन चारों लूटेरों से पुलिस ने तीन मुकदमें सुलझाएं हैं,इनमें से मुकदमा न. 191 /2018, भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 बी थाना सूरजकुंड हैं, इसके बाद मुकदमा न. 101, 2017, भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 ए,थाना सराय व मुकदमा न. 107,2018 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 392 ,थाना सिटी बल्लभगढ़ हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए उपरोक्त चारों लूटेरों के पास से पुलिस ने अभी दो मोबाइल फोन, एक ऑटो , लैपटॉप, एक चाकू व 4000 रूपए नगद बरामद किए हैं। उन्होनें बताया कि इन लोगों के वारदात करने तरीका हैं ,यह लोग अपने ऑटो में सवारी को बिठाते हैं और उन्हें सुनसान जगहों पर ले जाकर चाकू के नोंक पर उनसे उनका कीमती सामान लूट लेते थे। इन सभी लोगों को सेक्टर -17 स्थित बाईपास रोड, एक सीएनजी पंप के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments