Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: दो करोड़ 48 लाख 68 हजार रूपए की ठगी करने वाले दो आरोपितों को साइबर सेंट्रल की टीम ने किया अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा साइबर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी के दिए गए निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में साइबर थाना सेंट्रल प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक बाबूराम, सहायक उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ,मुख्य सिपाही देवेन्द्र कुमार, सिपाही कर्मबीर, सिपाही संदीप,महिला मुख्य सिपाही अंजू ड्राइवर सिपाही राकेश ने लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपितों  को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का नाम अनिमेष (30) और अभिषेक (32) है। दोनों आरोपित  ज्योति नगर दिल्ली के रहने वाले है। आरोपित अभिषेक बी.कॉम तथा अनिमेष 10वीं पास है। दोनों आरोपित  इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का काम करते है। आरोपित  लैप्स ( जिनकी किस्ते टूट जाती हैं) हुई मामले में बीमा पॉलिसियों के मेच्योरिटी पर मिलने वाले फ़ुल रिटर्न/ बेनिफिट्स दिलाने के नाम पर अलग-अलग तरह की प्रोसेस फीस जैसे GST, IT CHARGE, NSDL CHARGE, DD CLEARANCE /CHARGE, SECURITY DEPOSITE , STAMP DUTY FILE , RBI CHARGE ,IDEMNITY BOND, HNI टैक्स के नाम पर, देश के अलग–अलग राज्यों से लोगों से ठगी की जाती है। वारदात को कैसे दिया अंजाम-
आरोपितों द्वारा जीवन बीमा पॉलिसी धारक सत्यपाल निवासी फरीदाबाद को फोन द्वारा जीवन बीमा लोकपाल हैदराबाद का अधिकारी बनकर सम्पर्क किया गया। आरोपित ने सत्य पाल को उसकी जीवन बीमा पॉलिसियों से संबंधित शिकायत प्राप्त होने के बारे में बताया कि आपने जो भी जीवन बीमा पॉलिसियों करा रखी है जिनकी कोरोना काल के दौरान किस्त जमा नहीं कराई है। हम आपको लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न मैच्योरिटी के समय से पहले रुपये वापस दिलवायेंगें। जिसके लिए  सत्यपाल को FDR खाता खुलवाना पडेगा। जिसके लिए आपको कुछ रुपये जमा कराने होगें। इसके बाद सत्यपाल से पॉलिसी धारक के रुपये जमा कराने के बाद पॉलिसी धारक को टैक्स मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से GST ,IT CHARGE , NSDL CHARGE , DD CLEARANCE/CHARGE , SECURITY DEPOSITE , STAMP DUTY FILE , RBI CHARGE ,IDEMNITY BOND, HNI टैक्स का झांसा देकर मैच्योरिटी रुपये ब्याज व अन्य फण्ड सहित वापिस दिलाने के नाम पर सत्यपाल से धोखाधडी से करीब 2,48,68,632/- रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत थाना साइबर सैन्ट्रल में 26 सितम्बर को प्राप्त हुई। जिस पर मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपितों  को दिल्ली से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग 23 मोबाइल आरोपितों  से 96 लाख रुपये नकद बरामद किए गए है। आरोपितों  के द्वारा अदालत से कंडीशनल बेल ली गई। कंडीशनल बेल दौरान आरोपितों  के विभिन्न खातों से 85 लाख बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद आरोपियो को जेल भेजा गया। 

किस के नाम पर करते है साइबर ठगी- 
आरोपित  पीडितो को लैप्स बीमा पॉलिसि का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर,कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देते  हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करवाते  दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जॉब दिलाने के नाम पर,अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर,एईपीएस इत्यादी।

Related posts

फरीदाबाद: एक पुलिस चौकी है जहां गर्मियों में पुलिसकर्मियों के पसीने और बारिश में छत से पानी टपकते हैं, कमरे जर्जर हैं, और बहुत कुछ

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट ने आज गांव कुरैशीपुर में अवैध कालोनियों में बड़े से बड़े अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों से किया ध्वस्त।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : 12 /2 , सेक्टर -37 में अवैध निर्माण करने वाले छह बिल्डरों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी सहित एक दर्जन धाराओं में केस दर्ज।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x