अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: साइबर अपराध थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले जामताड़ा और कर्नाटका से 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। यह सभी आरोपित सिम को 4G से 5G में अपग्रेड कराने का प्रलोभन देकर लोगों के खातों से निकालते थे पैसा। अब तक देश के हजारों लोगों के बैंक खाते से करोड़ों रूपए निकाल चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी के 125000 रूपए नगद,12 मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में फरीदाबाद साइबर अपराध पुलिस ने जामताड़ा से पांच आरोपितों अजय, शत्रुघ्न, सौरभ, भारत, नरेंद्र को मुकदमा नंबर-356/2020, भारतीय दंड सहिंता की धारा 419, 420, 467, 471, 380, 120 बी के तहत थाना सुरजकुण्ड से गिरफ्तार किया गया था। इस मुकदमे को सुलझाते हुए आरोपितों से ₹ 1,25,000/ नकद व 12 मोबाईल फोन व सिम कार्ड बरामद किए थे।
अदालत ने आरोपित अजय और शत्रुघ्न का पुलिस रिमांड मंजूर कर अन्य 3 आरोपितों को जेल भेज दिया था। आरोपित शत्रुघ्न और अजय ने बताया कि उनके इस काम में उनके अन्य साथी भी शामिल हैं जो वारदात को अंजाम देते हैं और उन्होंने फरीदाबाद में और भी वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। आरोपित शत्रुघ्न और अजय की निशानदेही पर फरीदाबाद साइबर अपराध थाना पुलिस ने आरोपितों को जामताड़ा और कर्नाटका से गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ एवं दौराने जांच देखने मे आया कि उपरोक्त मुकदमा की तरह 2 अन्य वारदात को आरोपितों ने अंजाम दिया हुआ है, जिस पर मुकदमा नंबर- 296, दिनांक 28 अगस्त 2020 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 419,420, थाना थाना सैक्टर-31, और मुकदमा नंबर- 306 थाना सेक्टर- 31, फरीदाबाद में दर्ज है। तकनीक रिकार्ड से पाया गया कि जिस लाभार्थी बैक खाता मे पैसे हासिल किए गए थे, वो कर्नाटका का रहने वाला राजा हुसैन का है, जिसको साइबर तकनीक की सहायता से कर्नाटका से गिरफतार किया गया। इसके उपरान्त उपरोक्त अपराधी के अन्य साथियो को झारखंड के अलग -अलग जिलो मे रेड कर गिरफतार किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने एसीपी धारणा यादव ने बताया कि आरोपितों ने मुकदमा नंबर- 296 में मिठास पिंटो निवासी आईपी कॉलोनी, फरीदाबाद से 4G से 5G सिम अपग्रेड करने के नाम पर 1 लाख 9 हजार रुपए की ठगी की थी। इसके अलावा आरोपितों ने मुकदमा नंबर- 306 सेक्टर- 31 के मामले में एक महिला प्रतिभा अग्रवाल निवासी सेक्टर- 28 से सिम अपग्रेडेशन के नाम पर 1 लाख 30 हजार की धोखाधड़ी की थी। आरोपित टेलीकाम कम्पनी के कर्मचारी बनकर लोगो के पास काल करते थे और उनकी सिम को 4G से 5G सिम मे अपग्रेड करने का झांसा देते थे। उसके बाद आरोपित लोगों को उनकी सिम कार्ड नंबर से अपनी बलैक सिम का IMSI नंबर कस्टमर केयर नंबर पर भेजने को कहते थे। लोगों के सिम कार्ड को अपनी सिम पर एक्टिवेट कर आई.फोन व लिंक बैक अकांउट को हैक कर नेट बैंकिग के जरिए उनके खाता से पैसे निकाल लेते थे। इंस्पेक्टर बसंत चौहान प्रभारी साइबर अपराध थाना ने बताया कि नेट बैंकिंग के जरिए खातों को चलाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है तो आरोपित लोगों के मोबाइल नंबर को अपनी सिम पर चालू करा लेते थे ताकि वह ओटीपी अपने मोबाइल फोन पर मंगा सके और आसानी से पैसे निकाल सकें। एक मोबाइल नंबर को दूसरे सिम पर चालू कराने के लिए पहले से ही चालू सिम के द्वारा कस्टमर केयर के नंबर पर ब्लैंक सिम के आई एम एस आई नंबर मैसेज किए जाते है जिस पर पुरानी सिम कार्ड नंबर बंद हो कर नई सिम कार्ड पर चालू हो जाते हैं। ऐसा करने के लिए आरोपित टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी बनते थे और लोगों को 4जी और 5G सिम कार्ड अपग्रेड कराने का झांसा देते थे।
अब तक की पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता लगा है कि आरोपित पेटीएम और फोन पे की केवाईसी के नाम पर भी लोगों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपितों से इस तरह की वारदात सुलझने की भी संभावना है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों से फोन बरामद किए है जिनके द्वारा आरोपितों के बारे में और ज्यादा पता लगाया जा सकेगा कि वह किस किस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। साइबर अपराध थाना पुलिस ने आरोपितों से थाना सेक्टर-31 के मुकदमा नंबर-296 में ₹ 35000 रुपए कैश और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा मुकदमा नंबर- 306 में ₹25000 रुपए कैश और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।सूरजकुंड थाना के मुकदमा नंबर- 356 में आरोपितों से दो और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपितों को गिरफ्तार करने में साइबर अपराध थाना पुलिस की निम्नलिखित पुलिस टीम ने आरोपितों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का बेहतरीन कार्य किया है- इंस्पेक्टर बसंत, प्रभारी साइबर अपराध थाना, एसआई राजेश, एसआई योगेश, एएसआई नरेंद्र, एएसआई बाबूराम, एएसआई सत्यवीर, एचसी दिनेश, एचसी नरेंद्र, एचसी वीरपाल, एचसी देवेंदर , एचसी कृष्ण, सिपाही अंशुल, विजेंदर, और कर्मवीर। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम राजा हुसैन सोता कनाल, निवासी सावडी थाना रोण जिला गदग, कर्नाटका, विष्णु मंडल निवासी चित्रा, थाना चित्रा,देवघर,झारखंड, प्रदीप दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, नरेश दास निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड,जामताडा,नारायणपुर, झारखंड ,विक्की कुमार दास, निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड, जामताडा, नारायणपुर, झारखंड, राकेश दास,निवासी गांव मटटांड थाना करमाटांड,जामताडा, नारायण पुर, झारखंड, संतोष मंडल पुत्र पिताम्बर मंडल, निवासी दूधानी थाना कर्माटांड, जिला जामताडा,झारखंड व सुशील महतो निवासी गांव बाकुडीह, जिला जामताडा, झारखंड हैं।