अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा के जनता के अपार स्नेह के दम पर ही आज मैं इतने बड़े मुकाम पर पहुंचा हॅूं और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही मेरा संकल्प है। यह वक्तव्य ओड़िशा के राज्यपाल प्रो0 गणेशीलाल ने एनआईटी फरीदाबाद सभागार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहे। प्रो0 गणेशीलाल ने कहा कि भारत देश विकसित होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में देश के विकास कार्यों में बहुत अधिक तेजी आई है।
उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा तथा उन्हें साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि ओड़िशा के राज्यपाल बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा के माध्यम से आदिवासी और गरीब तबके को ऊपर उठाने की रहेगी। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर निगम सभागार में ओड़िशा के नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें प्रो0 गणेशीलाल से बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने बताया कि जब वे विधानसभा में जाते थे तो उनसे सलाह लेते थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा में साधारण सा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है और साधारण सा कार्यकर्ता ही किसी भी राज्य का राज्यपाल बन सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने प्रो0 गणेशीलाल को 29 मई 2018 को ओड़िशा का राज्यपाल बनाया। हरियाणा उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रो0 गणेशी लाल जैसी हस्तियों ने हरियाणा में भाजपा का संगठन खड़ा किया और उन्हीं के प्रयासों से आज हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा जैसे छोटे से प्रदेश से दो राज्यपाल बनाए हैं। जिनमें आचार्य देवव्रत को हिमाचल का राज्यपाल व प्रो0 गणेशी लाल को ओड़िशा का राज्यपाल बनाकर हरियाणा का मान बढ़ाया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments