अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीसी विक्रम सिंह ने मंगलवार को सीएसआर के तहत जिला प्रशासन फ़रीदाबाद, हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट और पावरग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड के बीच 2 करोड़ 58 लाख रुपये के 2 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। डीसी विक्रम सिंह, आईएएस की उपस्थिति में हुए एमओयू में पावरग्रिड सिविल अस्पताल/ बीके को चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएगा। वहीं एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड जिला के सदपुरा तालाब का कायाकल्प करेगा।बता दें कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सीएसआर ट्रस्ट के तहत निजी कंपनियों को अपने मुनाफे से 2 प्रतिशत सीएसआर के रूप में खर्च करना होता है।
कंपनियां इस फंड से अलग-अलग तरह के सामाजिक कार्य करती हैं। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने अलग से सीएसआर ट्रस्ट बनाया है। मुख्यमंत्री स्वयं इस ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत बहुत सारी कंपनियां इस ट्रस्ट के अंतर्गत अपने सीएसआर का फंड खर्च करने के लिए आगे आ रही हैं कंपनियों को भी ज्यादा से ज्यादा इस कार्य में जनभागीदारी करके फंड का 50 प्रतिशत सरकार और 50 प्रतिशत खुद कंपनी सामाजिक कार्य के लिए खर्च कर सकती हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments