Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद डीसी यशपाल यादव ने आज कुल 32 कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं, जिनमें 6 नए कंटेनमेंट जोन शामिल हैं, जानिए

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिलाधीश यशपाल ने फरीदाबाद जिला में कंटेनमेंट जोन की सूची संशोधित की है, जिसके तहत नए क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किए हैं। इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतें लागू होंगी। जिला संकट समन्वय समिति की बैठक में हाल ही में जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आएं हैं, उन एरिया में नए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया था। कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर शहरी क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि तक तथा ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर 1000 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र बफर जोन घोषित किया है। जिलाधीश ने बताया की पहले घोषित 26 कंटेनमेंट जोन के अलावा और 6 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये हैं जिससे सम्बंधित क्षेत्रों में भी कंटेनमेंट जोन के नियम लागू होंगे।

जिलाधीश ने बताया कि कंटेनमेंट जोन की सूची में शिव दुर्गा विहार, पलवली गांव, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-88 स्थित एफ ब्लॉक, चावला कॉलोनी स्थित डी ब्लॉक, एनआईटी-1 स्थित ब्लॉक-ए, बी, सी, गांव बड़खल एवं अनखीर, सेक्टर-28, बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, ब्लॉक-बी जवाहर कॉलोनी, मुजेसर, ग्रीन फील्ड कॉलोनी को शामिल किया गया है। इसी प्रकार संजय कॉलोनी, सेक्टर-23 का मकान नंबर-एमसीएफ 9470, गली नंबर 294, 295 नजदीक गौंछी ड्रेन, एमसीएफ-9491, गली नंबर 295, दुकान नंबर 8810 नजदीक गली नंबर 285 और प्लाट नंबर एफ-12 वर्कशाप एरिया को कंटेनमेंट जोन नंबर-13 बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन-14 में सेक्टर-23ए व संजय कॉलोनी में मकान नंबर-1235, मकान नंबर-1648, मकान नंबर-1353 सेक्टर-23ए तथा दुकान नंबर-48 गली नंबर 8 व दुकान नंबर 13 गली नंबर 3, संजय कॉलोनी का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-15 में प्लाट नंबर 1136 से 1145, 1520 से 1563, 1886 से 1961, 1962 से 1965, 2028 से 2031, 2032 से 2041,2079 से 2087, 2935 से 2937, 2980 से 2982, सेक्टर 62 का क्षेत्र शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-16 में आदर्श कॉलोनी नजदीक मुल्ला होटल के क्षेत्र में दुकान नंबर जे-1, दुकान नंबर 370, दुकान नंबर 303 और दुकान नंबर-जे-59 का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-17 में प्लाट नबर 288 से 701, सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एरिया शामिल किया गया है। इसी प्रकार कंटेनमेंट जोन-18 में गांव फतेहपुर चंदीला में सुखबीर सिंह एडवोकेट का मकान से, फिरेह चंदीला, विजय चंदीला और पंचायत भवन का एरिया शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-19 में गांव माहोला, कंटेनमेंट जोन-20 में गांव सीही, कंटेनमेंट जोन-21 में बल्लबगढ़ की शिव शारदा कॉलोनी, कंटेनमेंट जोन-22 में तिलपत सेक्टर-9 में मवाई रोड पर शिव मंदिर से महेंद्रा बिल्डिंग मैटेरियल शॉप तक का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-23 में सेक्टर-17 में प्लाट नंबर 666(पी) से 658(पी) और प्लाट नंबर 853(पी) से 870(पी) तक का एरिया भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-24 में सेक्टर 10 में प्लाट नंबर 996 से 966 तक तथा प्लाट नंबर 739 से 759 तक का एरिया शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-25 में सेक्टर 5 इंदिरा कॉलोनी और कंटेनमेंट जोन-26 में रेलवे रोड व सेक्टर 22 व 24 के डिवाइडिंग रोड पर स्थित नाला के साथ आटो पिन झुग्गी का पूर्ण एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-27 में प्लाट नंबर 8 पी से 21 पी, 75 पी से 90 पी, 91 पी से 114 पी, 161 पी से 198 पी और प्लाट नंबर 168 पी से 175, 183 से 191 पी, 215 पी से 218, 235 से 238 पी एवं 116 पी से 141 पी सेक्टर 14 कि पंक्ति को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-28 में प्लाट नंबर 687 पी से 699 पी के सामने वाली पंक्ति और रोड के बीच वाला इलाका, प्लाट नंबर 834 पी से 853, 714 पी से 727 पी के सामने वाली रोड, सेक्टर 7-8 कि डिवाइडिंग रोड का हिस्सा और 780 पी से 803 पी के साथ वाली पंक्ति को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-29 में फायरिंग रेंज रोड से घिरी हुई साईं कॉलोनी और मवई गाँव कि छाएंसा डिस्ट्रीब्युट्री (छोटी नहर) के साथ साईं मंदिर रोड को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-30 में खेडी कलां रोड के साथ वाले हिस्से पर वर्तमान दुकान के बीच खेरी कलां सड़क के खिंचाव पर विद्यमान संरचना, जैसे कि कृष्णा डेयरी और जय माँ दुर्गे निर्माण सामग्री की दुकान, इंद्रा कॉलोनी खेडी पुल के पास को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-31 में नचौली रोड के साथ सेक्टर 87-88 की डिवाइडिंग रोड, विकास नगर और हनुमान नगर कॉलोनी सेक्टर 87 को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-32 में सरस्वती स्कूल और श्री चौधरी के अधविकसित प्लाट के बीच का हिस्सा (हिमालय स्कूल वाली पॉकेट और एयर फ़ोर्स नाला के बीच का आंशिक इलाका), अग्रवाल स्कूल वाली गली (देवेश अग्रवाल अधिवक्ता के घर से लेकर गली नंबर 1, 5 एवं 5/1 ख़ुशी सिलाई सेंटर तक) सरस्वती स्कूल, संजय एन्क्लेव, पर्वतिया कॉलोनी (मस्जिद वाला इलाका) को शामिल किया गया है।

Related posts

फरीदाबाद : इंटरनेट द्वारा एप के जरिए एक शख्स को फंसा कर, चाकू के नौक पर लूटने वालें तीन लूटेरों को किया गिरफतार।

Ajit Sinha

विकास का दूसरा नाम कांग्रेस हैं, भाजपा ने नोटबंदी , जीएसटी लगा कर अर्थ व्यवस्था को किया खोखला: लखन सिंगला   

Ajit Sinha

यूनिवर्सल अस्पताल दिल्ली का शीघ्र ही सुपर स्पेश्लिस्ट अस्पताल बल्लभगढ़, फरीदाबाद में

Ajit Sinha
error: Content is protected !!