अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी अर्पित जैन ने सड़क पर भटक रहे एक बच्चे की मदद कर मानवता का फर्ज निभाया है। रविवार 20 सितंबर को शाम के समय ऑफिस से जाते समय डीसीपी अर्पित जैन को एक नाबालिग बच्चा उम्र 15 साल केएल मेहता कॉलेज के सामने खड़ा हुआ मिला। डीसीपी ने अपनी गाड़ी रोक कर बच्चे से उसके घर के बारे में और वह यहां पर क्यों खड़ा है इस के बारे में पूछा।
तो बच्चे ने बताया कि वह भूखा है उसके घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है और वह बहुत परेशान है। जिस पर डीसीपी डा. अर्पित जैन ने चाइल्ड हेल्पलाइन में तैनात रविंद्र को फोन कर वहां पर बुलाया और उनको कहा कि बच्चे को उसके घर पर पहुंचाया जाए। डीसीपी एनआईटी ने बच्चे को पहले खाना खिलाया और कुछ रुपए देखकर उसकी आर्थिक मदद की। बच्चा पाली रोड पर पहाड़ी नंबर-3 पर रहता है उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है जोकि अपने मामा के घर पर रहता है मामा का एक्सीडेंट हो गया था जिससे मामा की पैर में रोड डली हुई है।
घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है मामा की लड़की जो कि नाबालिक है घरों में झाड़ू पोछा का काम करती है वह घर का गुजारा चला रही है। डीसीपी ने बच्चे और उसके परिवार की मदद करने के लिए खाद्य सामग्री से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया है। डीसीपी ने चाइल्ड डिपार्टमेंट से मिलने वाली मदद भी बच्चे को दिलाने का भरोसा दिलाया है।