अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :हरियाणा सरकार ने आज डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह,एनआईटी डीसीपी कृत पाल सिंह ,डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह व पलवल की एसपी सुलोचना गजराज सहित प्रदेश के कई जिलों के एसएसपी के तबादले की लिस्ट जारी किए हैं, इन सभी के स्थानों पर डीसीपी सेंट्रल वीरेंद्र विज, शिव चरण आईपीएस को बल्लभगढ़ का डीसीपी लगाया हैं और उन्हें डीसीपी एनआईटी का अडिशनल चार्ज दिया गया हैं। तबादले के लिस्ट को आप स्वंय पढ़ सकतें हैं।