अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर ग्यारह लोगों के खिलाफ मार पीट करने व गैर -इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस की माने तो इस मामले की जांच चल रहीं हैं और इसमें जो लोग दोषी पाया जाएगा, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस झगडे के कारण छह महीने के एक बच्चे की मौत हो गई।
श्रीमती आबिद निवासी गांव बड़खल ने दर्ज मुकदमे में कहा कि बड़खल के समीप उसकी बिल्डिंग मैटेरियल की दूकान हैं के साथ में आरोपीगणों की जमीन हैं और जमीन पर बुल्डोजर से रहीमू ,सफरु, कालू, रफीक, महबूब, ईशरू, हसमु व वाहिद निवासी बड़खल ने नींव खोदने हेतु कार्य कर रहे थे और उस चार दीवारी बना सकें। इस दौरान उनकी उक्त लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया व उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी के दौरान उसकी गोद से छह महीने का बच्चा था जोकि निचे जमीन पर गिर गया और उसकी गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। यह घटना बीते 18 जनवरी का हैं। इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 149, 323 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।