फरीदाबाद : बीती रात सेक्टर -17 के समीप बाईपास रोड पर एक तेज रफ़्तार कार की उस समय परखचें उड़ गई जब वह पुलिया की दीवार से टकराते हुए व एक गढ्ढें को पार की और पेड़ से जबर दस्त तरीकें से टकरा गई। इस घटित घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए इनमें एक शख्स की हालत गंभीर हैं और दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों शवों को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं। इस संबंध भारतीय दंड सहिंता की धारा 279 , 336 व 304 ए के तहत आरोपी ड्राईवर अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
सेक्टर -17 पुलिस चौकी इंचार्ज नरेश कुमार का कहना हैं कि रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल से उन्हें सूचना मिली की बाईपास रोड पर स्थित एक पुलिया की दीवार से टकरा गई हैं और उस कार में पांच लोग सवार थे। इसके बाद वह तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गए पर उससे पहले ही जो लोग ठीक थे उन लोगों ने एक थ्री व्हीलर में घायलों को रख कर सेक्टर -16 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में ले गए जहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार पांचों लड़कें आपस में दोस्त बताएं गए हैं। उनका कहना हैं कि कार में जो लोग सवार थे उनके नाम अजय निवासी गॉंव मबई, दीपक निवासी सिकंदराबाद, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश, पंकज निवासी गली नंबर 4, भारत कालोनी, खेड़ी रोड फरीदाबाद, भारत भंडारी निवासी गली नंबर 1 भारत कालोनी, कपिल निवासी अमीरपुर, फरीदाबाद हैं। उनका कहना हैं कि इस घटना में पंकज व भारत की मौत हो गई जबकि कपिल का अभी मेट्रो हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा हैं। बताया गया हैं कि कार का नंबर एच. आर. 51 AU 3055 हैं और कार पर टेकराम गुर्जर लिखा हुआ था। जबकि मीटर का सुई 180 पर अटका हुआ हैं। देखा गया हैं कि कार का एक गेट जिस पुलिया की किनारे वाली दीवार से टकराई थी वह वहीँ पर चिपक गई, कार दौड़ती हुई गढ़ें को पार करती हुए एक पेड़ से टकराई गई जिसमें कार का पिछलें हिस्सें का पूरा का पूरा हिस्सा टूट कर बिल्कुल अलग हो गया । पुलिस की मानें तो यह कार अजय चला रहा था और कार की रफ़्तार काफी जाएदा तेज थी जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।