Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: रो रो कर सहानुभूति बटोरना चाहते हैं धोखा देने वाले – भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर ने आज अपने खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी ललित नागर पर शब्दों के तीर चलाए। उन्होंने कहा कि आज वह रो-रो कर दिखा रहे हैं क्योंकि लोगों की सहानुभूति लूटना चाहते हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। इन रोने वालों ने पहले अपनी पार्टी के साथ धोखा किया, अब पार्टी ने जब इनका टिकट काट दिया तो पार्टी पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं। नागर गांव जसाना में उनके सम्मान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र जानता है कि लोकसभा चुनाव में इन रोने वालों ने अपनी पार्टी के साथ धोखा किया, अपने प्रत्याशी के साथ धोखा किया। लेकिन आज जब पार्टी ने उनको अपना उम्मीदवार बनाने से इनकार कर दिया तो पार्टी को धोखेबाज बता रहे हैं। राजेश नागर ने कहा कि मुझे डरपोक विधायक बताते हैं। आप लोग बताइए कि मैं सब की बातें स्पीकर ऑन करके करता हूं कि नहीं। नागर ने कहा कि मैं बड़े अधिकारियों से लेकर जेई तक सभी से स्पीकर पर बात करता हूं क्योंकि मुझे किसी बात का न डर है, ना मुझे किसी से कोई बात छुपानी है। नागर ने कहा कि तिगांव में मुख्यमंत्री के सामने मैंने मंच पर यह कहा कि नकारा अधिकारियों को अपने साथ ले जाओ। क्या कोई कमजोर विधायक यह बात कह सकता है। राजेश नागर ने कहा कि नौटंकी करने वालों को आप लोग पूरी तरह से नकार दें और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाएं क्योंकि हरियाणा की तकदीर डबल इंजन की भाजपा सरकार ही बना सकती है। उन्होंने कहा कि आपने देखा है पिछली सरकारों में नेताओं ने अपने और अपने चमचों के काम किए, जनता के काम नहीं किए। आज भाजपा सरकार में योग्यता और आवश्यकता को देखकर लोगों को अवसर मिल रहे हैं तो वह भाजपा की अंत्योदय भावना के तहत मिल रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश को सुशासन दे रहे हैं। हम इस सुशासन को अंतिम घर तक ले जाने में लगे हैं। आप लोग आने वाले 5 अक्टूबर को भाजपा के कमल निशान वाले ईवीएम बटन को दबाकर्त तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाएं।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक मनोहर सरपंच, कन्नी करण सिंह नंबरदार, राजेंद्र बाबू, पहलवान जगबीर, सरपंच कृष्ण दीक्षित, बिजेंदर नंबरदार, मांगेराम, इंद्र भाटी, सूरज नागर, मास्टर महेंद्र भड़ाना, खुशीराम, राजवीर नंबरदार, इकराम सरपंच, बीडीसी रमेश चेयरमैन, महावीर मेंबर, सतबीर, महाशय वेदराम, जगत भाटी पार्षद, सुरेंद्र बिधूड़ी, जगबीर कपासिया, डॉ आर एस नागर, दयाराम नागर, सतबीर नागर, लीलू पार्षद, लीलू नागर, अरुण फौजी, सरपंच ललित चौहान, सरपंच सुभाष, सरपंच सुशील पार्षद, सरपंच रतन एडवोकेट, अजब चंदीला, सरपंच अशोक, सरपंच सतवीर, मनोज भड़ाना, कपिल भड़ाना, पवन नागर आरडब्ल्यूए प्रधान सेक्टर 91, हरदीप कौराली सरपंच, दीपक सरपंच जसाना, ईश्वर अधाना, जयराम भड़ाना, मुकेश सरपंच, सतीश, राकेश भड़ाना, संत राज महाशय, ऋषि नागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

Related posts

फरीदाबाद : सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित सम्बन्धित अधिकारियों से रूबरू होकर सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, गुप्ता।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बदली राजनीति की परिभाषा: असीम गोयल

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सीएम फ्लाइंग के आरएमपी डॉक्टरों के क्लीनिकों में छापे से हड़कंप, 8 फर्जी आरएमपी डॉक्टरों को किया पुलिस के हवालें।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x