अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज सुबह हुई झमाझम बारिश की वजह से नेशनल हाइवें 2 पर ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खुलती हुई दिखाई दिया , जगह -जगह सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं और जाम से निकलनें का वह लोग घंटों तक इंतजार करतें रहे ,वावजूद इसके उनका मुश्किल आसान होता हुआ नहीं दिखाई दिया। उधर ट्रैफ़िक एसीपी देवेंद्र यादव की मानें तो मीडिया कुछ भी लिख सकती पर उनका ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल ठीक ठाक चल रहीं हैं।
यह तस्बीर नेशनल हाइवें 2 की हैं जो फरीदाबाद से दिल्ली को जोड़ता हैं और दूसरी तस्बीर दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आने वालीं नॅशनल हाइवें 2 का हैं जिसमें आप स्वंय देख सकतें हैं कितना तगड़ा जाम हैं वैसे भी यह तस्बीर मेवला महाराज पुर मोड़ के समीप का हैं जिसमें एक साथ सैकड़ों गाड़ियां जाम फंसी हुई हैं ,वहीँ बड़खल मोड़ से सेक्टर -21 की तरफ जाने वाली पुल के दोनों साइडों में बिल्कुल गाड़ियां भरी व फंसी हुई हैं जोकि आप इस तस्बीर में स्वंय देख सकतें और इसके आस पास इलाकें में ट्रैफिक का ख़ासा दवाब हैं और ट्रैफिक के जवान भी दिखाई दिए पर, उन पर ट्रैफिक का काफी जाएदा दवाब हैं उस हिसाब से पुलिस कर्मियों की संख्या कम हैं। वहीँ नगर निगम द्वारा सेक्टर -29 के समीप खुदाई की गई एक गढ्ढे में एक कार फंस गई जिसे लोगों के सहयोग से निकला गया।