अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : उपायुक्त समीरपाल सिरो ने आज अपने कैम्प कार्यालय में जन कल्याण एवं स्वास्थ्य सर्वे अत्यंत महत्वपूर्ण सर्वे है। जो लगभग तीन माह तक चलेगा जिसमे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में रह रहे लोगों संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओ बारे ब्यौरा तैयार किया जायेगा ताकि उसके आधार पर सम्बंदित योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उन्हे दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस सर्वे के दौरान आमजन के परिवार , उनके सदस्यों की सामाजिक, आर्थिक, व्यक्तिगत, शिक्षा, संसाधनों बारे सूचनाओ की जानकारी प्राप्त की जायेगी ।जिसमे प्रशासन की ओर से नियुक्त प्रशासनिक अमले जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सहायक व अन्य लोगो को शामिल किया गया है । जो इस बारे घर-घर जाकर विस्तृत सूचना प्राप्त कर इस सर्वे को मूर्त रूप देगे।
उन्होंने बताया कि इस सर्वे के बनने से आमजन को आधारकार्ड , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सकेगा। उपायुक्त ने जनअपील करते हुए कहा कि इस सर्वे को सफल बनाने में आमजन प्रशासन का भरपूर सहयोग करे ताकि इस सर्वे से प्राप्त सूचना पर आधारित योजनाओ का लाभ आमजन को अधिक से अधिक दिया जा सके।