![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/09/sainik-300x161.jpg)
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज एनआईटी नगर निगम प्रशासन ने सैनिक कालोनी में बड़े पैमानें पर सीलिंग व तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मौके पर नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने पांच टीमें बनाई थी, जिसमें नगर निगम के तीनों जोनों के संयुक्त आयुक्त व दो एसडीएम को शामिल किया गया था, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व पांच एसीपी कर रहे थे जोकि पांचों टीमों के साथ -साथ चल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर पार्थ गुप्ता के नेतृत्व में आज भारी बारिश होने के वावजूद सैनिक कालोनी में बिल्डरों द्वारा स्टील पार्किंग में बनाई गई अवैध फ्लैटों की सीलिंग के लिए पांच टीमें बनाई गई थी, इसमें बल्लभगढ़ नगर निगम संयुक्त आयुक्त अमरजीत सिंह जैन, एनआईटी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मुकेश सोलंकी, ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान, बल्लभगढ़ के एसडीएम प्रताप सिंह व बड़खल क्षेत्र के एसडीएम रीगन कुमार को शामिल किया गया था।
इन पाँचों अधिकारीयों की नेतृत्व वाली टीमों ने सैनिक कालोनी में अलग -अलग दिशाओं में सीलिंग व तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निगम के अधिकारी बतातें हैं कि आज तक़रीबन 60 से 70 फ्लैटों को सील कर दिया गया और कई अवैध निर्माणों को तोडा गया हैं। आज के इस कार्रवाई में पांच जेसीबी मशीनों को सहायता ली गईं। निगम प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साए में सीलिंग व तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया और यह कार्रवाई देर शाम 6 बजे तक चला ।इस कार्रवाई के दौरान पुलिस दल का नेतृत्व एसीपी जिला मुख्यालय देवेंद्र यादव, एसीपी सेंट्रल आत्माराम, एसीपी महिला सेल पूजा डाबला व एसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुंडू कर रहे थे। इनके साथ-साथ तक़रीबन थानों के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।