अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: केंद्र व प्रदेश में विराजमान भाजपा सरकार की कुनीतियां को जन-जन में उजागर करने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन बस यात्रा को लेकर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने तिगांव अनाजमंडी में आयोजित होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए पूरी जान फूंक दी है। श्री नागर क्षेत्र के गांव-गांव जाकर लोगों को इस जनसभा में पहुंचने का न्यौता दे रहे है और गांवों में लोग पूरे उत्साहपूर्वक नागर का स्वागत कर उन्हें भारी संख्या में रैली में पहुंचने का आश्वासन दे रहे है। शुक्रवार को नागर ने करीब 20 गांवों की चौपालों पर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को इस जनसभा में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
इस दौरान श्री नागर ने गांव मवई, वजीरपुर, पलवली, बादशाहपुर, टिकावली, बदरौला, प्रहलादपुर, कौराली, मोठूका, खेडीकलां, नया गांव, अरुआ, फैजपुर, चांदपुर, घरौंडा, रायपुर कलां, लहडौला, मंधावली बादशाहपुर आदि गांवों में जाकर जनसंपर्क किया। नुक्कड़ सभाओं में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि जनसभा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और आज जनता बदलाव के मूड में है, भाजपा ने चुनाव के दौरान जो वायदे लोगों से किए थे, वह केवल जुमले साबित हुए और अब जनता भाजपा सरकार से अपना पीछा छुडाने को आतुर है। उन्होंने कहा कि तिगांव में आयोजित होने वाली जनसभा अब तक की सबसे ऐतिहासिक होगी जिसमें क्षेत्र के कोने-कोने से लोग ढोल नगाडों के साथ-साथ पूरे उत्साह के साथ शामिल होंगे और इसकी सफलता के बाद भाजपाईयों की नींद उडऩा तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के गरीबों के हित में न्याय योजना के तहत जो 72 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की है, उसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है और अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत एक सम्पन्न भारत का सपना पूरी तरह से साकार हो सकेगा। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी विजय परचम लहराकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में अह्म भूमिका निभाएगी।