अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह संधू वीरवार के दिन 21 इंस्पेक्टरों सहित 37 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं, इनमें 21 इंस्पेक्टर,7 सब इंस्पेक्टर व 9 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल हैं, इस तबादले लिस्ट में फरीदाबाद के 6 इंस्पेक्टरों के भी नाम हैं, जिनके तबादले किए गए हैं जिनमें से मुख्य नाम हैं तिगांव थाने के एसएचओ वरुण दहिया,एनआईटी महिला थाने की एसएचओ सुशीला के अलावा आदि इंस्पेक्टरों के नाम हैं। जाएदा जानकारी के लिए आप स्वंय तबादले की लिस्ट पढ़ सकते हैं।