अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आज प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्वकर्मा हत्याकांड में दो और लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इससे पहले भी इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं । इस हत्याकांड में शामिल दो गाड़ियां फॉर्चूनर व इनोवा गाडी को भी पुलिस ने बरामद किया हैं। पकड़े गए आरोपियों पर सूरजकुंड थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 302,201, 120 व 25 / 54/ 59 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हैं।
प्रभारी अशोक कुमार की मानें तो सूरजकुंड थाने में बीते 29 नवंबर -2017 को मुकदमा नंबर – 10 51 दर्ज किया गया था जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 302,201,120 बी, 25 /54 /59 को दर्शाया गया था ,इस केस में विहार के एक प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्वकर्मा की तीन गोलियां मार कर हत्या करने के बाद, उसकी लाश को पाली एरिये के झाड़ियों में फेकनें की बात बताई गई थी। उनका कहना हैं कि इस केस की आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौपी थी। इस केस की आगे की जांच के लिए उन्होनें एक टीम गठित की जिसमें उप -निरीक्षक नरेंद्र शर्मा, यादराम, जमील अहमद, संदीप,सहायक उप -निरीक्षक अश्वनी, अजरुद्दीन,अशोक, हवलदार कुलदीप,सतवीर, ईश्वर,अनूप ,सिपाही संदीप, नितिन व प्रीतम को शामिल किया गया।
उनका कहना हैं कि जब इन लोगों ने मामले की जांच शुरू की तो मालूम हुआ प्रवीण विश्वकर्मा की हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई हैं और यह हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई हैं। पहले तो जहाज के ऑनलाइन टिकट फर्जी तरीके से कटवा कर,उस टिकट को पटना भेज दिया और उसको पटना से दिल्ली बुलवा लिया। मृतक प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्वकर्मा को धोखे से पाली के समीप जमीन दिखाने के बहाने ले गया वहां पर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी और उसकी लाश को वहीँ के झाड़ियों में फेंक दिया। उनका कहना हैं कि आज उसी केस में मोहित निवासी मकान नंबर -एस -148 , गली नंबर -4 , राजपुरी, उत्तम नगर ,दिल्ली व फिरोज खान निवासी मकान नंबर -16, गली नंबर -1 , ऍफ़ ब्लॉक जमाल इन्क्लेव,रोशन नगर , अगवानपुर ,फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया हैं और इससे पहले भी इसी हत्याकांड में दो बाउंसरों की गिरफ्तारी की गई थी।