अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने एनआईटी डी ब्लॉक स्थित दीपक प्रॉपर्टीज के कार्यालय में छापा मार जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किए हैं, पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने दाव पर लगे 2 लाख 72000 रुपए बरामद किए हैं। इसमें एक जुआरी दीपक सचदेवा के खिलाफ पहले भी एनआईटी थाने में एक केस दर्ज हैं जिसमें वह लम्बें वक़्त से फरार चल रहा था, में भी गिरफ्तार किया गया हैं।
इंचार्ज नवीन कुमार की माने तो उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एनआईटी के डी ब्लॉक के मकान नंबर -105 के पीछे की तरफ दीपक प्रॉपर्टीज के कार्यालय में रोजाना जुआ खेला जाता हैं और अभी भी उस कार्यालय में जुआ खेला जा रहा हैं। उनका कहना हैं कि इस सूचना मिलने के बाद उन्होनें तुरंत एक टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारने के लिए भेज दिया।
जैसे ही उनकी टीम मौके पर पहुंची तो उन लोगों में भगदड़ मच गई और जुआ खेल रहे लोग इधर -उधर भागने लगे पर उनकी टीम ने चारों तरफ घेर कर सभी लोगों को एक -एक करके काबू कर लिया। उनका कहना कहना हैं कि गिनती करने पर जुआरियों की कुल संख्या 14 थी, पूछताछ में जुआरियों ने अपना नाम दीपक सचदेवा निवासी 5 डी
,मकान नंबर 105 , एनआईटी, योगेश उर्फ़ योगी निवासी एनआईटी, प्रशांत निवासी गांधी कालोनी, ज्वाला निवासी भारत कालोनी, राकेश निवासी एनआईटी, देवेश निवासी एनआईटी, राजू सिंह निवासी भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़, हिमांशु निवासी ठकुरवाड़ा ,ओल्ड फरीदाबाद, संजय कुमार निवासी एनआईटी, गिरीश उर्फ़ गोलू निवासी अहीरवाड़ा ,बल्लभगढ़, गौरव निवासी एनआईटी, विजय कुमार निवासी एनआईटी ,विजय कुमार निवासी एनआईटी, रोहताश निवासी ए.सी नगर व संजीव निवासी हनुमान नगर ,ओल्ड फरीदाबाद बताया हैं। उनका कहना हैं कि इन जुआरियों में मुख्य आरोपी दीपक सचदेवा हैं, इस पर पहले भी एनआईटी थाने में एक के दर्ज हैं।