Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आज जीजा के हत्या के जुर्म में एक साले को गिरफ्तार किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, डीएलएफ ने आज एक साले को अपने जीजा की ईट से पीट-पीट कर हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया हैं। यह आरोपित पुलिस से बचने के लिए कभी रेलवे प्लेटफार्म पर तो कभी पुल के नीचे छिप कर रहता था। इस आरोपित साले के खिलाफ डबुआ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। और इसी मुकदमे में आरोपित साले को गिरफ्तार किया गया हैं। यह जानकारी आज एसीपी मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने प्रेस रिलीज के माध्यम से दिए हैं। 

एसीपी मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित  इमरान खान सीही गाँव,फरीदाबाद का रहने वाला है जो करीब 6 साल पहले सीही गाँव से अपनी सारी सम्पति बेचकर गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश रहने के लिए चला गया था। वह करीब 1 महीने पहले ही वापिस डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद में अपनी बहन और जीजा के पास रहने के लिए आया था। आरोपित इमरान का जीजा लियाकत कारपेंटर का काम करता था परन्तु आमदनी बहुत कम थी। आरोपित साला और उसका जीजा का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। कई बार आरोपित के जीजा ने आरोपित इमरान को गालियाँ दी और उसपर हाथ भी उठाया जिसके पश्चात् आरोपित अपने जीजा से रंजिश रखने लग गया। उनका कहना हैं कि बीते 5 अक्टूबर की सुबह आरोपित इमरान काम की तलाश में लेबर चौक पर चला गया जिसके पीछे-पीछे उसका जीजा भी लेबर चौक पर पहुँच गया और वहां पर दोनों की किसी बात पर  झगडा हो गया जो बाद में मारपीट में बदल गया।  मारपीट के पश्चात् आरोपित इमरान अपने जीजा के घर आ गया और कुछ समय पश्चात् शाम को वापिस घर से बाहर गया तो उसका जीजा उसे डबुआ कॉलोनी में मणी की टाल पर मिल गया जहाँ उसने अपने जीजा को पीटा और पीटता हुआ मोहन डेरी पर ले गया। 

वहां से फिर वह अपने जीजा को उत्तम नगर में शमशान घाट के पीछे खाली मैदान में ले गया और वहां पर आरोपित ने अपने जीजा के सिर में इंट से 5-6 बार वार किया जिसमें उसके जीजा की मृत्यु हो गई। अपने जीजा की हत्या के पश्चात् आरोपित वहां से फरार हो गया। आरोपित पर हत्या की धारा के तहत थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। डीएलएफ क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अनिल कुमार ने अपनी टीम के सदस्यों सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश ,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कप्तान,हवलदार रोशन और टीम के अन्य सदस्यों सहित ज़मिनी तौर पर तहक़ीक़ात करते हुए इमरान की तलाश आरम्भ कर दी और इमरान के पुराने फ़ोटो लोगों को दिखाकर पूछताछ की गई और जब ओल्ड फरीदाबाद में लेबर चौक पर मौजूद लोगों को यह फोटो दिखाया गया तो पता चला कि वह यहाँ पर मजदूरी का काम करता है। और कल 18 अक्टूबर को जब आरोपित सुबह काम करने के लिए लेबर चौक पर आया तो क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  

Related posts

चंडीगढ़: बिजली विभाग में 169 अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से तबादले एंव नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: वरिष्ठ भाजपा नेता रणबीर चंदीला कांग्रेस में शामिल, महेन्द्र प्रताप को दिया समर्थन

Ajit Sinha

मॉडल स्कूल खोलने के नाम एक सम्पति दो अलग- अलग बैंकों से 6 करोड़ रूपए के लोन लेने के एक आरोपित को किया अरेस्ट 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!