अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड परिवार के हजारों सदस्यों के लिए एक बार फिर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ पूरे मौज- मस्ती की व्यवस्थाओं के साथ ग्रीन फील्ड की जेएमडी ग्राउंड में 3 दिवसीय दिवाली मेला आज सांय 6:30 बजे, शुक्रवार से शुरू किया जा रहा हैं। शानदार, रोशनियों से जगमग, एलईडी पर पंडाल की चहल -पहल का दृश्य, प्रत्येक दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे, को ध्यान में रखते हुए ये दिवाली मेला ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं, जिन्हें “ग्रीन फील्ड दीवाली मेला – 2023” का नाम दिया गया।
प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने आज जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन फील्ड की जेएमडी ग्राऊंड में शुक्रवार को सांय साढ़े छह बजे से “ग्रीन फील्ड परिवार दिवाली मेला-2023” की शुरुआत की जा रही हैं, ये मेला तीन दिवसीय हैं, जो 3 नवम्बर से लेकर 5 नवम्बर-2023 तक लगातार चलेगी। इस मेले में जो लोग भी देखने के उद्देश्य से आएंगें,उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। उनके ख़ुशी एंव पसंद का बहुत ही बारीकी से ध्यान रखा गया हैं। इस मेले में कुल 35 से 40 स्टालें हैं, जिसमें दिवाली से जुड़े सामानों के साथ-साथ, बहुत ऐसे चीजें होंगी, जिसे देखने के बाद दर्शकों के चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाएगी, और लोग इस मेले में ख़ुशी -ख़ुशी, और उत्साहपूर्वक भर पुर खरीदारी कर सकेंगें। भड़ाना का कहना हैं कि चीन में आयोजित की गई एशियन खेल में गोल्ड मैडल जितने वाले ग्रीन फील्ड के प्रणव सुरमा सहित कई अन्य खिलाडियों को भी इस मेले के मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
इस शानदार दिवाली मेले को चार चांद लगाने के उद्देश्य से फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग एंव ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा,ये दोनों ख़ास एंव विशेष लोग अलग-अलग दिन, और अलग-अलग समय पर पहुंचेगें। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि इस मेले में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों की खुशियों का ध्यान रखा गया हैं। बच्चों के लिए झूला इस मेले में लगाया गया हैं। इसके अतिरिक्त ग्रीन फील्ड की महिलाएं स्टेट पर शानदार डांस प्रस्तुत करेंगी, जिसे देखने के बाद हजारों दर्शक ताली बजाए बिना नहीं रह सकेंगें। इस मेले में आकर्षण का केंद्र रहेगा “चौपाल” जिसमें हरियाणा की संस्कृति की झलक दिखाई देगा, में दर्शक सेल्फी ले सकेंगें।
Related posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments