अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सिखों के गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहेबज़ादों के बलिदान पर डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा भगत वासुराम चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से दो नंबर स्थित लखानी धर्मशाला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढक़र हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया और समाज को इस नेक कार्य मेें आगे आने के लिए प्रेरित किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने शिरकत की और रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।
राजीव जेटली ने कहा कि सवा लाख से एक लड़ावां तां गोविंद सिंह नाम धरावां का उद्घोष करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरू थे। जेटली ने कहा कि जब गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों को जिंदा दीवारों में चुनवाया जा रहा था, उस दौरान बिना किसी दर्द के लिए ‘जपुजी साहिब’ का पाठ करना शुरू कर दिया और दीवार पूरी होने के बाद अंदर से जयकारों की आवाज आती रही, लेकिन उन्होंने पाठ करना बंद नहीं किया, जब वह समाज की रक्षा के लिए इतना बड़ा बलिदान दे सकते है तो क्या हम लोग आज के समय में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए क्या रक्तदान नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि रक्तदान संसार में सबसे पुण्य का कार्य है
क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त आपातकाल में दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है इसलिए हम सभी को अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे किसी प्रकार की कमजोर नहीं आती बल्कि शरीर से पुराना खून निकलकर नया खून बनने लगता है। शिविर में क्लोव डेंट की ओर से दांतों की जांच भी की गई। इस मौके पर संजय भाटिया पूर्व मंत्री ए सी चौधरी, पूर्व मेयर सुमन बाला, डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, डॉक्टर कमल गुप्ता, डॉक्टर पुनीता हसीजा, डॉक्टर अजय कपूर, डॉक्टर रवि भाटिया, डॉक्टर बाल कृष्ण गुप्ता, डॉक्टर संदीप मल्होत्रा, गुलशन भाटिया होटल राज मंदिर, कैलाश गुगलानी, गुरमीत सिंह, अजय नाथ, रेणु राजन भाटिया पंडित विनोद शर्मा, रवि नागपाल सरदार उजागर सिंह रत्रा, अशोक अरोड़ा सरदार गुरचरण सिंह सतपाल सिंह पाले, हरीश रत्रा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments