अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा कल मंगलवार, 7 फ़रवरी को सेक्टर -16 स्थित पंजाबी भवन, फरीदाबाद में बहुत ही शानदार तरीके से “होली उत्सव” का आयोजन किया जा रहा हैं। इस होली उत्सव की शोभा केंद्रीय भारी उद्योग एंव ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बढाएंगें, इस कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगें। ये जानकारी संस्था के प्रधान आकाश गुप्ता ने दी हैं।
प्रधान आकाश गुप्ता ने बातचीत करते हुए कहा कि ये पल आए सभी मेहमानों के जीवन में एक यादगार पल बनें। इसके लिए उनकी संस्था के सदस्य मुकेश चौधरी, अजय गोयल, उमा शंकर गर्ग, राज कुमार जिंदल, संजय खट्टर , राजेंद्र भाटी, सुनील जटवानी, सरदार रंजीत सिंह, दशरथ शेखावत ने बेहतरीन व्यवस्था की हैं। इस होली उत्सव में म्यूजिक एंव डांस ( सार्थ -the band ) जिसे मुंबई से विशेष रूप से बुलाई गई हैं।
ये लोग होली के गानों पर जमकर नाचेंगे, इस उत्सव में आए सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। और लोग तो फूलों की होली खेलेंगे, और जमकर होली खेलेंगे, और काफी देर तक जमकर खेलेंगे, और इतना ज्यादा होली खेलेंगे की इस पल को सभी लोग अपने जीवन में एक यादगार पल बनाएंगे।उनका कहना हैं कि बृज के स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई हैं , का आए सैकड़ों लोग लुप्त उठाएंगे। और ये कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगी जो दोपहर बाद तक चलेगी। उन्होनें कहा कि “कल के भरोसे से आज जीवन जीना मत छोड़ों, आओ मिलकर, खिलकर जमकर खेले होली, और खेलते रहे होली।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments