अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद के बाबा नगर में आज सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र का ईलाज इस वक़्त सेक्टर -21 के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं। सेक्टर -19 के इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने अस्पताल में पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। मृतक छात्र हर्ष का शव अभी अस्पताल के शव गृह में रखा गया हैं ,जल्द ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद अहीर वाडा के मकान नंबर – हर्ष, उम्र 14 साल व शिवम् ,उम्र 13 साल दोनों ही 8 वीं क्लास में पढ़ते हैं , आज दोपहर के समय एक स्कूटी पर सवार होकर तेज गति से बाबा नगर से गुजर रहे थे, का स्कूटी अचानक फिसल गया और उसकी स्कूटी वहां खड़ी एक ऑटो से टकरा गई और दोनों छात्र सड़क पर बुरी तरह से गिर गए, लगी गंभीर चोट के कारण दोनों छात्र गंभीर रूप में घायल हो गए। खबर हैं कि जिस ऑटो में छात्रों ने स्कूटी से टक्कर मारी थी, उसी ऑटो के चालक ने दोनों घायल छात्रों को अपने ऑटो में डाल कर सेक्टर -21 के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गया जहां पर एक छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया का नाम हर्ष बताया गया हैं। दूसरे घायल छात्र शिवम् का ईलाज अभी तो अस्पताल में चल रहा हैं। दोनों छात्रों के परिजन अस्पताल में इस वक़्त मौजूद हैं। इस संबंध में सेक्टर -19 के इंचार्ज देवेंद्र सिंह का कहना हैं कि अभी वह अस्पताल में हैं और इस घटना की वह जांच कर रहे हैं , शुरूआती दौड़ में स्कूटी फिसलने के कारण वहां खड़ी एक ऑटो में टकराने की बात सामने आई हैं।