अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डॉक्टर दिनेश गुप्ता आईएमए फरीदाबाद के वर्ष 2025 के लिए प्रधान चुने गए है। जबकि उपप्रधान के लिये डॉ कविता सिरोही और डॉ कामना बकसी चुनी गई। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ राजेश जेटली की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव नामांकन भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर शाम पांच बजे तक थी। इसके बाद चुनाव नामांकन की स्क्रूटनी 17 अक्टूबर को हुई । जबकि नामांकन वापसी 19 अक्टूबर शाम 5 बजे तक थी। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. राजेश जेटली ने चुनाव की सभी प्रक्रिया विधि विधान से सम्पन्न करवाई । नामांकन वापसी की 19 अक्तूबर शाम 5 बजे की समय सीमा के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। उनकी इस नियुक्ति पर बल्लभगढ़ के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार पंडित मूलचंद शर्मा ने उन्हें बधाई दी है।
डॉ दिनेश गुप्ता के प्रेसिडेंट चुने जाने पर प्रदेश आईएमए के पास्ट प्रेसिडेंट डॉ सतीश चुग ,डॉ एस एल वर्मा ,डॉ नरेश जिंदल , डॉ अनिल गोयल , डॉ डी एस जसपाल ,डॉ राज सरदाना ,डॉ एपी सेतिया , डॉ अनिल मालिक के साथ ही प्रदेश के सीनियर आईएमए लीडर्स डॉ संदीप कालरा, डॉ अरुण गुप्ता , डॉ नीरज गुप्ता , डॉ रजनीश गुप्ता , डॉ सुभाष गोयल , डॉ शैलेश तोमर ,डॉ आरपी गुप्ता , डॉ एस एस सिंघल सहित कई डॉटर्स ने बधाई दी है। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सतेंदर भड़ाना ने आईएमए फरीदाबाद की नई टीम को बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है । अग्रवाल विधा प्रचारिणी सभा बल्लबगढ़ के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता व अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सैक्ट्ररी दिनेश गुप्ता एडवोकेट ने भी डा. दिनेश गुप्ता को उनकी जीत पर बधाई दी।डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया की हमारी संस्था आईएमए फरीदाबाद समाज मे स्वास्थ्य संबंधित कैम्पों का आयोजन करता रहेगा। एवं शासन और प्रशासन के साथ भी कंधे से कंधा मिलकर काम करेंगे। डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि वह आईएमए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और एसोसिएशन के लिए तन मन से काम करेंगे। खासकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने पर पूरा ध्यान देंगे।डॉक्टर दिनेश गुप्ता बल्लभगढ़ में अपनी पत्नी डॉक्टर दीपा गुप्ता के साथ नर्सिंग होम चलाते हैं। वह पिछले काफी समय से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। 2025 आईएमए फरीदाबाद के सेलेक्ट हुए नए पदाधिकारियों को शहर के प्रमुख डॉक्टर्स में पूर्व प्रधान डॉ आरएन रस्तोगी , डॉ ए के कुंडू , डॉ अश्वनी बक्शी , डॉ सुरेंदर दत्ता , डॉ एस डी पराशर , डॉ प्रताप कँवर , डॉ अश्वनी वधावन, डॉ योगेश गुप्ता , डॉ अनिल डुडेजा , डॉ बीरेंदर सिंह , डॉ आर ए गोयल , डॉ अन्नू गुलयानी , डॉ दीपा गुप्ता , डॉ रीटा डुडेजा , डॉ रेनू वधावन , डॉ अर्चना गोयल , डॉ राजीव सक्सेना , डॉ जेपी गुप्ता , डॉ सौरभ , डॉ शिव शर्मा , आदि डॉक्टर्स ने नै टीम को बधाई दी है। इसके साथ ही शहर के कई नामी गरमी बड़े हॉस्पिटल के संचालकों ने नई टीम को बधाई दी है ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments