अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीटीपी इंफोर्समेंट एंव विजिलेंस टीम ने आज थाना भूपानी क्षेत्र में विकसित किए गए दो अवैध कालोनियों में एक अर्थमूवर मशीनों की सहायता से करीब आधा दर्जन से अधिक मकानों को भारी पुलिस बल के साए में ध्वस्त कर दिया गया। ये दोनों ही अवैध कॉलोनियों का सर्वे के बाद बने इन मकानों को अर्थमूवर मशीन से ध्वस्त किया हैं। इस दौरान डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र टी शर्मा मौजूद थे. तोड़फोड़ की देखरेख विभाग के कनिष्ठ अभियंता ॐ प्रकाश कर रहे थे, जबकि पुलिस बल का नेतृत्व भूपानी थाने के एसएचओ अनूप सिंह कर रहे थे।
डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र टी शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद जिले में आम जनों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। इस के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा अवैध कॉलोनियों को रेगुलाइज करने के लिए सर्वे करवा रही हैं, ये सर्वे का लगभग बीते 6 महीने से लगातार चल रही हैं , अब ये सर्वे का कार्य अंतिम चरण में हैं। जिन कॉलोनियों के सर्वे का कार्य पूरे हो चुके हैं , उन सभी कालोनियों में नया निर्माण कार्य बिल्कुल नहीं हो सकता हैं,आज इन्हीं दो कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई हैं , जिसमें सर्वे का कार्य पूर्ण हो चूका हैं , इसके बाद भी लोगों ने मकानों को गलत तरीके से बना ली थी , और बनाए जा रहे थे।जो नए निर्माणाधीन मकानों को तोड़ कर मलबे में तब्दील कर दिया गया हैं।
डीटीपी एन्फोर्स्मेंट का कहना हैं कि आज भूपानी इलाके के साईं कॉलोनी और जोशी कॉलोनी में अवैध रूप से बने आधा दर्जन निर्माणाधीन मकानों को एक अर्थमूवर मशीन की सहायता से तोड़ दिया गया हैं। आज जो मुख्य लोगों के मकानें तोड़े गए हैं, इनमें से एक मकान हैं रिटार्यड फौजी विनय सिंह और दूसरा मकान हैं पुलिस विभाग से रिटार्यड सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह का।
शर्मा ने कहा कि जिन जिन कॉलोनियों में सर्वे का कार्य पूरा हो चूका हैं , उन कालोनियों में कोई भी नया कंस्ट्रक्शन किसी भी सूरत में नहीं हो सकता हैं, उसे किसी भी मायने में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं। उन्होनें आमजनों से अपील की हैं कि जिन कॉलोनियों के सर्वे का कार्य हो चुके हैं , उसमें नया निर्माण कार्य बिल्कुल न करे। इसमें हुए नुकसान का वह स्वयं जिम्मेदार होंगे,इस तरह की चिन्हित किए अवैध कालोनियों में विशेष अभियान चला तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही हैं , ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments