अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीटीपी इंफोर्स्मेंएट ने आज गांव जाजरू में अवैध रूप से विकसित किए गए दो अवैध कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया । इस अवैध कालोनियों में 6 रिहायशी निर्माणधीन मकाने, 1 औद्योगिक निर्माण व 1 प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय व 30 डीपीसी बने हुए थे जिसे एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया हैं।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें लम्बें समय से शिकायते मिल रही थी कि गांव जाजरू में कलोनिनाइजरों के द्वारा लगभग 10 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से दो कालोनियों को विकसित किया जा रहा था। इन कालोनियों में अवैध रूप से 5 रिहायशी निर्माण, 1 औद्योगिक निर्माण, प्रॉपर्टी डीलर्स के कार्यालय, 30 डीपीसी व बाउंड्रीवाल बने हुए हैं।
उनका कहना हैं कि इन शिकायतों की जांच अपने कनिष्ठ अभियंता से करवाई तो शिकायतें सही पाई गई। इसके बाद उन्होनें तोड़फोड़ की कार्रवाई का दिन आज का तय किया था। आज उनकी टीम ने एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया हैं। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे। जबकि पुलिस बल का नेतृत्व सिकरी चौकी इंचार्ज राम कुमार कर रहे थे।