अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को गांव किडावली व ढाडर में कलोनिनाइजरों के द्वारा अवैध रूप से लगभग 20 एकड़ जमीनों पर विकसित किए जा रहे तीन अवैध कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया । डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने ये कार्रवाई भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया ।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि गांव किडावली व ढाडर में कलोनिनाइजरों के द्वारा लगभग 20 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से तीन कालोनियों को विकसित किया जा रहा था जिसमें अवैध रूप से 7 रिहायशी निर्माण,1 डीलर कार्यालय, 20 डीपीसी , बाउंड्रीवाल व रोड नेटवर्क बने हुए हैं।
इस शिकायतों की उन्होनें अपने स्तर पर पहले तो जांच करवाई जिसमें शिकायतें बिल्कुल सही पाई गई। इन अवैध कालोनियों पर शुक्रवार को उनकी टीम ने कार्रवाई करने का समय तय किया हुआ था। उनका कहना हैं कि कल शुक्रवार को उनकी टीम ने एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से इन तीनों अवैध कालोनियों में जितने भी अवैध निर्माण बने हुए थे सभी को तोड़ दिया। इस दौरान वह स्वंय डियूटी मजिस्टेट के रूप में मौजूद थे।