![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/09/dtp-02-300x225.jpg)
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज नहरपार के भूपानी गांव में चार अलग -अलग जगहों पर बड़े पैमानें पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें तीन जगहों पर तक़रीबन 15 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से विकसित किए जा रहे कालोनी को तहस -नहस कर दिया। इसके अलावा अवैध रूप से बने 25 डीपीसी व पांच निर्माणों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया ।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार के जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी टीम ने नहरपार के भूपानी गांव के इलाके में एक स्थान पर तक़रीबन 15 एकड़ जमीनों पर तीन व नचौली -भूपानी मोड़ के पास दो अवैध कालोनियों को विकसित किए जा रहे थे। जिसकों उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से उसके तक़रीबन सभी नेटवर्क को धवस्त कर दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि इसके अलावा मास्टर रोड सेक्टर -89 के समीप अवैध रूप से बने पांच निर्माणों व 25 डीपीसी को भी तोड़ दिया गया हैं। उनका साफ़ शब्दों में कहना हैं कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध निर्माणों व अवैध कालोनियों को बर्दास्त नहीं करेंगें। इस दौरान पुलिस बल का नेतृत्व भूपानी थाना के एसएचओ सोहन पाल खटाना कर रहे थे के अलावा बसंत कुमार, जई सूरज कत्याल व प्रदीप राणा के अलावा कर्मचारीगण मौजूद थे।
![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/11/dtp-1-225x300.jpeg)
![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/11/dtp-1-225x300.jpeg)